23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र में बने 1400 व्यक्तिगत शौचालय

ग्रामीण क्षेत्र में बने 1400 व्यक्तिगत शौचालय-मुखिया नहीं बीडीअो-जेइ करेंगे लाभुकों के लिए राशि निकासी (फ्लैग)- जून 2016 तक मुसाबनी व पटमदा प्रखंड को खुले में शौच से करना है मुक्त वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने रविवार को बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त पंचायत-प्रखंड के तहत शौचालय […]

ग्रामीण क्षेत्र में बने 1400 व्यक्तिगत शौचालय-मुखिया नहीं बीडीअो-जेइ करेंगे लाभुकों के लिए राशि निकासी (फ्लैग)- जून 2016 तक मुसाबनी व पटमदा प्रखंड को खुले में शौच से करना है मुक्त वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने रविवार को बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त पंचायत-प्रखंड के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा की. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद अौर नजरे इमाम मौजूद थे. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि लगभग चार हजार व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य था, जिसमें से 14 सौ का निर्माण पूरा हो चुका है. पूरे देश में फरवरी 16 तक प्रखंड मुख्यालय के पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है. जिले में बीपीएल का शौचालय बनाने का लक्ष्य पूर्व में पूर्ण हो चुका है इसलिए इस मिशन के तहत एपीएल का व्यक्तिगत शौचालय बनाया जा रहा है. एपीएल श्रेणी के एससी, एसटी, निशक्त, महिला अौर सीमांत व लघु कृषकों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दिये जाते हैं. शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को 12 हजार रुपये ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा राशि की निकासी कर दी जाती थी. पंचायत चुनाव का आचार संहिता लागू रहने के कारण उपायुक्त ने समिति के स्थान पर बीडीअो अौर जेइ को राशि निकासी कर लाभुक को देने का निर्देश दिया है. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि अब तक 14 सौ शौचालय का निर्माण हो चुका है अौर अन्य पर काम चल रहा है. ————–कहां कितने शौचालय निर्माण होने हैंजमशेदपुर के दक्षिण करनडीह- 619घाटशिला के पावड़ा- 258मुसाबनी के पूर्वी बदिया- 353डुमरिया के बड़ा कंजिया- 277चाकुलिया के कुचियासोली- 939धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा- 297गुड़ाबांधा का गुड़ाबांधा- 577बहरागोड़ा का पाटपुर- 380सांसद आदर्श ग्राम योजना के भालकी- 318—————शहर से सटे 38 पंचायतों में बनेंगे 4 हजार शौचालयवर्ल्ड बैंक की राशि से चल रही बागबेड़ा-गोविंदपुर चलापूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले 38 पंचायतों में वर्ल्ड बैंक की राशि से चार हजार शौचालय निर्माण किया जायेगा. इसके लिए लाभुकों का सर्वे किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें