मिस क्लास की नहीं होती भरपाई विषेक कुमार मार्क्स : 91.5 प्रतिशत रैंक : स्कूल टॉपर संकाय : साइंस स्कूल : दयानंद पब्लिक स्कूल, साकची बोर्ड : अाइएससीमाता-पिता : आशा देवी-हरि प्रसाद लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मेरा मानना है कि अगर आप क्लास में रेगुलर रहते हैं और समय पर होम वर्क पूरा करते जाते हैं, तो आपको कभी दिक्कत नहीं होगी. मैंने क्लास को कभी मिस नहीं किया. इसकी अहमियत मुझे परीक्षा नजदीक आने पर समझ में आयी. अंतिम समय में भी मैंने काफी कूल होकर पढ़ायी की. समय नहीं चैप्टर देखता था मैं जिस पाठ को शुरू करता था, उसे पूरा करके ही छोड़ता था. पाठ की हर बात मैं अच्छी तरह से पढ़ जाता था. इस दौरान समय नहीं देखता था. ऐसा मैं प्राय: प्री बोर्ड के बाद करने लगा था, क्योंकि प्री बोर्ड के बाद आपके पास समय नहीं होता है. आप जिस अध्याय को पढ़ रहे हैं, उसे हर हाल में पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए. प्री बोर्ड से पहले तक आप इसमें लिबर्टी ले सकते हैं. क्लास में रहा रेगुलरमेरी सफलता का सबसे बड़ा राज है क्लास में रेगुलर रहना. मैंने क्लास बहुत कम मिस किया था. इसके अलावा हर दिन मिलने वाले होम वर्क को उसी दिन जरूर पूरा करता था. हर दिन क्लास में पढ़ाये पाठ का रीविजन भी करता था. किताबों पर किया था फोकस हम लोगों के समय सिलेबस में थोड़ा बदलाव किया गया था. इसलिए मैंने क्वेश्चन बैंक के बदले किताबों के प्रश्नों पर अधिक ध्यान दिया था. दरअसल, हर विषय की किताब में पिछले दो-तीन साल के बोर्ड परीक्षा के प्रश्न दिये रहते हैं. मैंने इस पर फोकस किया था. इसके अलावा क्लास में टीचर परीक्षा पैटर्न को लेकर बताती रहती थीं. इस बात को भी ध्यान में रखता था. मुख्य बातों को कर लेता था हाइलाइट मैंने लिखकर याद नहीं किया. आप जब लिखकर याद करते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस जरूर बढ़ता है. दूसरी तरफ, इसमें समय अधिक लगते हैं. उतनी देर में आप अन्य विषय की तैयारी कर सकते हैं. प्री बोर्ड के बाद आपके पास समय ही कहां होता है. इसलिए मेरे ख्याल से लिखकर याद करने से अच्छा है, उतनी देर में दूसरा विषय देख लिया जाये. हां, मैं किताबों की मुख्य बातों को हाइलाइट या अंडरलाइन कर लेता था. ताकि, दोबारा पढ़ने पर मुख्य मुख्य बातें तुरंत दिखायी दे जाये. प्री बोर्ड को नहीं करें नजरंदाज मैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों से कहना चाहता हूं कि वह प्री बोर्ड परीक्षा को नजरंदाज न करें. अगर, आप इसकी ढंग से तैयारी कर लेते हैं, तो बोर्ड परीक्षा में दिक्कत नहीं होगी. साथ ही इसमें मिलने वाले अंक से आपका हौसला भी बढ़ेगा. वर्तमान में मैं बेंगलुरू स्थित आचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहा हूं. बात पते की क्लास में टीचर की बातों पर गौर करेंहर दिन का काम उसी दिन पूरा कर लेंकिताबों में दिये प्रश्नों को जरूर हल करें
BREAKING NEWS
Advertisement
मिस क्लास की नहीं होती भरपाई
मिस क्लास की नहीं होती भरपाई विषेक कुमार मार्क्स : 91.5 प्रतिशत रैंक : स्कूल टॉपर संकाय : साइंस स्कूल : दयानंद पब्लिक स्कूल, साकची बोर्ड : अाइएससीमाता-पिता : आशा देवी-हरि प्रसाद लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मेरा मानना है कि अगर आप क्लास में रेगुलर रहते हैं और समय पर होम वर्क पूरा करते जाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement