आज जुटेंगे 94 गांव के मांझी परगना, भरेंगे हुंकार, ऋषि 5फ्लैग ::: मांझी परगना महाल की बैठक में लिये जायेंगे कई अहम फैसले, दस हजार लोगों का होगा जुटान जमशेदपुर. करणडीह स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में रविवार सुबह दस बजे से आयोजित मांझी परगना महाल की बैठक में जिले के करीब 94 गांवों के मांझी बाबा और ग्रामीण जुटेंगे. इसमें झारखंड के पांचवें शिड्यूल एरिया में गांवों को स्वशासन व्यवस्था का लाभ नहीं मिलने को लेकर नयी रणनीति तैयार की जायेगी. उक्त जानकारी मांझी परगना के अध्यक्ष दशमत हांसदा ने बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. जिसमें दुर्गा चरण मुंडा व भोक्ता हांसदा भी मौजदू थे. बताया गया कि जो उन्हें संविधान ने जो अधिकार दिये हैं राज्य सरकार उन्हें वे अधिकार प्रदान नहीं करा रही. आने वाली पीढ़ियों को भी इसकी जानकारी नहीं है. इसके लिए सारे राजस्व ग्राम के मांझी बाबा जुटेंगे और अपने नयी रणनीति बनायेंगे. दशमत हांसदा ने दावा किया कि स्टेडियम में करीब दस हजार लोगों का जुटान होगा. यहां वन अधिकार अधिनियम को लागू करने, एसपीटी, सीएनटी एक्ट के अलावा विल्किनसन रूल को सख्ती से लागू कराने की मांग की जायेगी. साथ ही उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति व राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. मीटिंग में बुद्धिजीवी, शिक्षाविद आदि को सम्मानित किया जायेगा.
Advertisement
आज जुटेंगे 94 गांव के मांझी परगना, भरेंगे हुंकार, ऋषि 5
आज जुटेंगे 94 गांव के मांझी परगना, भरेंगे हुंकार, ऋषि 5फ्लैग ::: मांझी परगना महाल की बैठक में लिये जायेंगे कई अहम फैसले, दस हजार लोगों का होगा जुटान जमशेदपुर. करणडीह स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में रविवार सुबह दस बजे से आयोजित मांझी परगना महाल की बैठक में जिले के करीब 94 गांवों के मांझी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement