21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल एप से जान सकेंगे जुस्को की सुविधाएं

मोबाइल एप से जान सकेंगे जुस्को की सुविधाएंफोटो रिषी 17, 16-जिम्मेदार स्टील सिटी मोबाइल एप किया गया लांचएप का लाभ – शिकायत दर्ज करा सकते हैं-फोटो खींचकर परेशानी बता सकते हैं -मिसयूज व डैमेज की शिकायत दर्ज हो सकती है -फॉगिंग शिड्यूल भी जान सकते हैं- टंकी की सफाई का इंतजाम- इमरजेंसी की स्थिति दुरुस्त […]

मोबाइल एप से जान सकेंगे जुस्को की सुविधाएंफोटो रिषी 17, 16-जिम्मेदार स्टील सिटी मोबाइल एप किया गया लांचएप का लाभ – शिकायत दर्ज करा सकते हैं-फोटो खींचकर परेशानी बता सकते हैं -मिसयूज व डैमेज की शिकायत दर्ज हो सकती है -फॉगिंग शिड्यूल भी जान सकते हैं- टंकी की सफाई का इंतजाम- इमरजेंसी की स्थिति दुरुस्त होगी- बिल इंक्वायरी व पेमेंट की व्यवस्था होगी- पावर मीटर रीडिंग होगी- आने वाले इवेंट की जानकारी मिलेगी- सुझाव दिया जा सकता हैजमशेदपुर. टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को ने शनिवार को जिम्मेदार स्टील सिटी नामक एप लांच किया. इस मोबाइल एप के जरिये लोग नागरिक सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ शिकायत भी कर सकेंगे. वहीं जुस्को को अपनी सलाह दे सकते हैं. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में डिजिटल झारखंड सेमिनार में आइटी सचिव सुनील वर्णवाल, टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करन, आरएसबी के एमडी एसके बेहरा, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, टाटा स्टील के चीफ जीआइएस श्रीकांत मोकाशी ने संयुक्त रूप से एप लांच किया. स्मार्टफोन, आइफोन, एंड्रायड, ब्लैकबेरी उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से यह एप डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप को जुस्को सहयोग केंद्र की 24 घंटे सेवा के साथ जोड़ा गया है. जुस्को सहयोग केंद्र को हर माह 20 हजार से 25 हजार शिकायत मिलती है. इस एप से लोगों को अपनी शिकायत दर्ज कराने में आसानी होगी. आम नागरिकों तक पहुंचने के लिए जुस्को ने यह कदम उठाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें