जिप के नामांकन में शनि की छाया (हैरी 10)- शनिवार होने के कारण एक ने भी नहीं किया नामांकन- बहरागोड़ा से एक ने भी परचा नहीं खरीदावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में अंधविश्वास भी देखने को मिल रहा है. शनिवार होने के कारण 31 अक्तूबर को बहरागोड़ा, चाकुलिया अौर धालभूमगढ़ से जिला परिषद सदस्य के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. वहीं शनिवार होने के कारण बहरागोड़ा की तीन सीटों के लिए एक ने भी परचा तक नहीं खरीदा. वहीं चाकुलिया व धालभूमगढ़ के लिए 11 लोगों ने परचा खरीदा. तीनों प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी (आइटीडीए के परियोजना निदेशक) परमेश्वर भगत नामांकन अवधि (दिन के 11 से 3 बजे) तक कार्यालय में बैठे रहे, लेकिन नामांकन के लिए कोई नहीं आया. परचा खरीदने आये लोगों से इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि शनिवार है, इसलिए नामांकन करने लोग नहीं पहुंचे. —————कहां कितने ने परचा खरीदाबहरागोड़ा 25, 26 व 27 – 0चाकुलिया 23 – अप्पू महतोचाकुलिया 24 – सुनामय हांसदा, मंगल हांसदाधालभूमगढ़ 22- लीला सिंह, वैशाली टुडू, कल्पना हेंब्रम, कुमारी सविता सोरेन, आरती सामद, निर्मला कुमारी हेंब्रम, सलमा हांसदा, सोनिया सोरेन.—————-बदलाव के लिए चुनाव में उतरी यूथ सविता(हैरी 11)- कहा – नयी सोच वालों के चयन से होगा विकासजमशेदपुर. धालभूमगढ़ के पलासबनी की रहने वाली 22 साल की सविता सोरेन जिला परिषद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. सविता सोरेन ने शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी परमेश्वर भगत के कार्यालय से परचा खरीदी. चुनाव लड़ने की आयु 21 साल है. सविता अब तक परचा खरीदने वालों में सबसे कम उम्र की है. सविता ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि बीएससी करने के बाद वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगी हुई है. इस बीच पंचायत चुनाव की घोषणा होने पर वह चुनाव की तैयारी में जुट गयी अौर सोमवार को नामांकन करेगी. सविता ने कहा कि यंग अगर राजनीति या पंचायत चुनाव में आते हैं, तो नयी सोच के साथ आयेंगे. इससे क्षेत्र व समाज का बदलाव व विकास होगा.
Advertisement
जिप के नामांकन में शनि की छाया (हैरी 10)
जिप के नामांकन में शनि की छाया (हैरी 10)- शनिवार होने के कारण एक ने भी नहीं किया नामांकन- बहरागोड़ा से एक ने भी परचा नहीं खरीदावरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में अंधविश्वास भी देखने को मिल रहा है. शनिवार होने के कारण 31 अक्तूबर को बहरागोड़ा, चाकुलिया अौर धालभूमगढ़ से जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement