जमशेदपुर शहरवासी 31 दिसंबर तक टेल्को कॉलोनी एचएस रोड स्थित के- थ्री-25 क्वार्टर (बैंक ऑफ इंडिया के सामने ) में चल रहे अस्थायी कैंप कार्यालय में पासपोर्ट बनवा सकते हैं. लोगों की उत्सुकता एवं भीड़ को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने अस्थायी कैंप कार्यालय में पासपोर्ट बनाने की अवधि बढ़ा दी है.
शुक्रवार को अस्थायी कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में रांची रीजनल कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी सनातन कुमार ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शहरवासी टेल्को कैंप के अलावा रांची में भी आवेदन कर सकते हैं. अगर रिसपांस मिला, तो आगे भी अवधि बढ़ायी जायेगी. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेेशन शुरू कर दिया गया है. 7 दिन तक रजिस्ट्रेेशन होगा.
टेल्को कैंप में नये पासपोर्ट और पुराने पासपोर्ट का नवनीकरण होगा. प्रत्येक दिन 150 लोगों का पासपोर्ट बनाया जायेगा. आवश्यकतानुसार कैंप में संसाधन बढ़ाये जायेंगे. टाटा मोटर्स के एडमिनिस्ट्रेशन हेड रंजीत धर ने कहा कि टाटा मोटर्स प्रबंधन हर सुविधा उपलब्ध करायेगी. प्रेसवार्ता में रांची रीजनल कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी सनातन कुमार, कैंप प्रभारी सुनील कुमार, टाटा मोटर्स के एडमिनिस्ट्रेशन हेड रंजीत धर के अलावा सुरक्षा अधिकारी एनएस काडियान आदि मौजूद थे.
शहर में स्थायी पासपोर्ट कार्यालय कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही खुल सकता है. स्थानीय सांसद, कंपनियों ने इसके लिए पहल की है.
जांच के नाम पर पुलिस तंग करें तो एडीजी से करें शिकायत : पुलिस अधिकारी पासपोर्ट जांच के नाम पर अगर तंग करते हैं, तो आवेदक इसकी शिकायत एडीजी अनुराग गुप्ता से उनके मोबाइल नंबर 9431141999 पर कर सकते हैं. आमतौर पर पुलिस आवासीय प्रमाण पत्र को अाधार बना कर आवेदन को रद्द कर देती है, जो गलत है.
जांच के दौरान पुलिस को केवल आवेदक के चरित्र का सत्यापन एवं आवेदक उस पते पर रहता है या नहीं, इसकी जांच नियमत: 21 दिन के अंदर कर रिपोर्ट देना है. पासपोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को पुलिस जांच के लिए प्रति पासपोर्ट 150 रुपये देती है. 21 दिन के अंदर जांच नहीं होने पर राशि घट कर 50 रुपये हो जाती है. रांची, हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर,धनबाद जिलों से पासपोर्ट जांच की रिपोर्ट पुलिस देर से भेजती है. इससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. 184 में से जेएनएसी के 139 जन्म प्रमाण पत्र निकले फरजी : पासपोर्ट बनाने के लिए 184 में से 139 आवेदकों का जन्म प्रमाण जांच में फरजी पाया गया. इसकी जानकारी पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी सह टेल्को कैंप के प्रभारी सुनील कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदकों ने जेएनएसी का जारी जन्म प्रमाण पत्र दाखिल किया था जो जांच में फरजी पाया गया. इसके बाद सभी आवेदकों का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया.