पीठ में लगी गोली से हुई छोटू पंडित की मौत (एमएम 15 से 18) फ्लैग- वीडियो रिकार्डिंग के साथ डॉक्टरों के बोर्ड ने किया शव का पोस्टमार्टम- पीठ में मारी गोली फंस गयी थी सीने में, निकाली गयी – कनपट्टी की गोली छेद कर निकल गयी- कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा की देखरेख में हुआ पोस्टमार्टम- मंत्री सरयू राय समेत कई भाजपा नेता पहुंचे- सड़क जाम के कारण सवा 12 बजे पोस्टमार्टम हुआ, शाम 5 बजे के बाद शव उठाया गया- मानगो हनुमान मंदिर के पास वज्र वाहन के साथ पुलिसकर्मी थे तैनातवरीय संवाददाता, जमशेदपुर अपराधियों की गोली से मारे गये भाजपा नेता छोटू पंडित के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड ने वीडियो रिकार्डिंग के बीच किया. छोटू पंडित के सीने में दिल के पास से एक गोली पोस्टमार्टम के दौरान निकाली गयी. अपराधियों ने छोटू को पीठ के ऊपरी हिस्से में गोली मारी थी, जो पीठ को छेदती हुई सीने में दिल के पास फंस गयी थी. यही गोली छोटू की मौत का कारण बनी. अपराधियों ने छोटू पंडित को दायीं कनपट्टी के नीचे भी एक गोली मारी थी, जो थोड़ी अंदर जाने के बाद छेदती हुई निकल गयी थी. परिवार वालों ने डॉक्टरों के बोर्ड से वीडियो रिकार्डिंग के बीच शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मेडिकल बोर्ड अौर पोस्टमार्टम का वीडियो रिकार्डिंग करने का आदेश दिया था. पोस्टमार्टम कार्य की निगरानी के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा को प्रतिनियुक्त किया था. सुबह साढ़े नौ बजे छोटू के परिवार वाले, नजदीकी लोग व भाजपा समर्थक शव टीएमएच से लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये थे. मेडिकल बोर्ड व वीडियो रिकार्डिंग का आदेश विलंब से आने के कारण पोस्टमार्टम देर से शुरू हुआ. इसे लेकर भाजपा समर्थकों ने नाराजगी भी जतायी. पोस्टमार्टम हाउस में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विधायक लक्ष्मण टुडू, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विनोद सिंह, विकास सिंह, रतन महतो, आफताब अहमद सिद्दिकी समेत भाजपा समर्थक पहुंचे थे. लगभग सवा बारह बजे शव का पोस्टमार्टम हो गया, लेकिन जाम के कारण शाम पांच बजे के बाद पोस्टमार्टम हाउस से शव को परिवार वालों ने प्राप्त किया.—————–परिजनों ने मंत्री से कहा, खुलेआम घूम रहे हैं आरोपीमंत्री सरयू राय के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर भाजपा समर्थकों व छोटू पंडित के परिजनों व नजदीकी लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. परिजनों ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास नहीं कर रही है. शुक्रवार की सुबह बस्ती में आरोपी वेद प्रकाश सिंह अौर अन्य आरोपी को घूमते हुए कई लोगों ने देखा है. परिजनों की बात पर श्री राय ने एसएसपी से बात कर आरोपियों को गिरफ्तार करने कहा. इसके साथ ही परिजनों ने छोटू के दो छोटे-छोटे बच्चों को देखते हुए परिवार चलाने के लिए पत्नी को राशन दुकान आवंटित करने की मांग मंत्री से की. —————–किसके सहारे छोड़ कर चले गये तुम….छोटू पंडित के दाईगुट्टू स्थित घर में सुबह ग्यारह बजे से शव आने का इंतजार था, लेकिन एनएच जाम होने के कारण शव शाम लगभग साढ़े पांच बजे घर पहुंचा. बस्ती का माहौल गमगीन था. शव आने के इंतजार में पूर्व से बस्तीवासी जुटे हुए थे. शव के घर पहुंचते ही पत्नी रानी पाठक, नौ साल की बेटी सोनू और साली का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी छोटू के शव से लिपट कर बोल रही थी कि किसके सहारे छोड़ कर चले गये. रोते-रोते पत्नी बेहोश हो गयी. इसके बाद परिवार के सदस्य उसे संभाल कर ले गये. घर की स्थिति को देखते हुए जल्द शव श्मशान घाट के लिए ले जाया गया.——————–बेटे ने पहले प्रणाम किया, फिर दी मुखाग्निश्मशान घाट में छोटू पंडित का करीबी मित्र उसके चार साल के बेटे वीर पाठक को संभाले हुए था. वह चुपचाप गोद में था. अंतिम संस्कार की पूरी रस्म छोटू के बड़े भाई पंकज पाठक ने अदा की. मुखाग्नि देने के लिए चार साल के बेटे वीर पाठक को बुलाया गया. छोटू के रिश्तेदार की गोद में वह पिता की चिता के पास पहुंचा. गुमशुम वीर ने पहले पिता को हाथ जोड़ कर प्रणाम किया अौर उसके बाद मुखाग्नि दी. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी थी. मुखाग्नि देने के तत्काल बाद उसे घर भेज दिया गया. सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में मंत्री सरयू राय, लक्ष्मण टुडू समेत कई भाजपा नेता व लोग पहुंचे थे.—————-शव को एक टक निहार रहे थे करीबी मित्रसुवर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार के लिए रखे गये शव को छोटू के करीबी मित्र अौर रिश्तेदार बगल में एक-टक बैठ कर निहार रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीठ में लगी गोली से हुई छोटू पंडित की मौत (एमएम 15 से 18)
पीठ में लगी गोली से हुई छोटू पंडित की मौत (एमएम 15 से 18) फ्लैग- वीडियो रिकार्डिंग के साथ डॉक्टरों के बोर्ड ने किया शव का पोस्टमार्टम- पीठ में मारी गोली फंस गयी थी सीने में, निकाली गयी – कनपट्टी की गोली छेद कर निकल गयी- कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा की देखरेख में हुआ पोस्टमार्टम- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement