18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग::: देश-विदेश से आयेंगे 250 से अधिक पूर्व छात्र

फ्लैग::: देश-विदेश से आयेंगे 250 से अधिक पूर्व छात्रहेडिंग::: एक्सलआरआइ में एनुअल होम कमिंग 7 से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरएक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से 7 व 8 नवंबर को एनुअल होमकमिंग-2015 का आयोजन किया गया है. इसमें एक्सएलआरआइ के 250 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राएं (एलुमिनी) शामिल होंगे, जो देश-विदेश में संस्थान का नाम […]

फ्लैग::: देश-विदेश से आयेंगे 250 से अधिक पूर्व छात्रहेडिंग::: एक्सलआरआइ में एनुअल होम कमिंग 7 से लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरएक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से 7 व 8 नवंबर को एनुअल होमकमिंग-2015 का आयोजन किया गया है. इसमें एक्सएलआरआइ के 250 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राएं (एलुमिनी) शामिल होंगे, जो देश-विदेश में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं. इस क्रम में पुरस्कार वितरण समारोह भी होगा, जिसमें पूर्व छात्र-छात्राओं को छह कैटेगरी में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. इसके लिए नौ विशिष्ट पूर्व छात्र-छाक्षाओं का चयन किया गया. जिन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड समेत विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए डिस्टिंग्विश एलुमिनस अवॉर्ड शामिल हैं.समारोह में ये अवॉर्ड प्रदान किये जायेंगे- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- डिस्टिंग्विश एलुमिनस अवॉर्ड-प्रैक्टिसिंग मैनेजर- डिस्टिंग्विश एलुमिनस अवॉर्ड-एकेडमिशियन- डिस्टिंग्विश एलुमिनस अवॉर्ड-यंग अचीवर- डिस्टिंग्विश एलुमिनस अवॉर्ड-एंटरप्रेन्योरशिप- डिस्टिंग्विश एलुमिनस अवॉर्ड-एलॉयड फिल्डस (पब्लिक सर्विस / कम्यूनिकेशन एंड परफॉरमिंग आर्ट्स)———————–पूर्व छात्र संस्थान के ब्रांड एंबेस्डर : फादर इ अब्राहमकार्यक्रम को लेकर एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर इ अब्राहम ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र संस्थान के ब्रांड एंबेस्डर हैं. इस तरह वे हमारे वर्तमान व भावी छात्र-छात्राओं के लिए आदर्श हैं. उन्होंने कहा है कि एनुअल होम कमिंग संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित कार्यक्रम है. एक्सएलआरआइ एलुमिनी के चेयरपर्सन शरद सरीन ने कहा कि एक्सएलआरआइ का एलुमिनी नेटवर्क सर्वाधिक सक्रिय है. इसके एलुमिनी चैप्टर द्वारा प्रत्येक वर्ष देश-विदेश के विभिन्न शहरों में गेट-टुगेदर का आयोजन किया जाता है. हाल ही में वर्ष 2014 में यूएसए, दुबई व टोरंटो के विभिन्न शहरों में ऐसे आयोजन हुए हैं. संस्थान के एलुमिनी द्वारा वर्ष 2008 में एक्सएलआरआइ इंडोमेंट फंड (एक्सइएफ) एकत्र किया, जिसे हाल ही में यूएसए नन प्रोफिटेबल एसोसिएशन के रूप में पंजीकृत किया है.———————–एक्सएलआरआइ एलुमिनी एसोसिशन : एक नजरएक्सएलआरआइ एलुमिनी एसोसिशन के नेशनल प्रेसिडेंट : राना सिन्हा, पूर्व प्रबंध निदेशक, टाटा हिटाचीशाखाएंभारत में : बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे.विदेशों में : सिंगापुर, दुबई, यूएसए के सान जोस, डेल्लास, वाशिंगटन डीसी, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, बॉस्टन (न्यू इंग्लैंड समेत), शिकागो, टोरंटो (कनाडा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें