21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्थापना दिवस पर होंगी नृत्य, संगीत व नाटक प्रतियोगिताएं

राज्य स्थापना दिवस पर होंगी नृत्य, संगीत व नाटक प्रतियोगिताएंक्रॉसरसिदगोड़ा टाउन हॉल में 31 को नृत्य, गीत व 1 को नाटक प्रतियोगिता होगी, बेस्ट टीम रांची में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरझारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर रांची में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिला स्तर […]

राज्य स्थापना दिवस पर होंगी नृत्य, संगीत व नाटक प्रतियोगिताएंक्रॉसरसिदगोड़ा टाउन हॉल में 31 को नृत्य, गीत व 1 को नाटक प्रतियोगिता होगी, बेस्ट टीम रांची में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरझारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर रांची में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिला स्तर पर नृत्य, गीत अौर नाटक प्रतियोगिता होगी. 31 अक्तूबर को सिदगोड़ा टाउन हॉल में नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता होगी अौर 1 नवंबर को नाटक प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता की बेस्ट टीम रांची में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगी. प्रतियोगिता आयोजन को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने बुधवार को सांस्कृतिककर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में विभाव के चंदन चंदा, कला भारती के शिव कुमार प्रसाद, भारत सेवा श्रम संघ के असीत कुमार दास, कलाधाम के राकेश पांडेय मौजूद थे. गया कि कोई भी ग्रुप जिसके सदस्यों की संख्या कम से कम पांच है, वह इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है. इच्छुक ग्रुप जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के मिथलेश मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चुने जाने वाली टीम 5 से 8 नवंबर तक रांची के होटवार में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चुनी जाने वाली टीम 13 एवं 14 नवंबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शन में भाग लेगी.——————-हॉकी व फुटबॉल प्रतियोगिता भी होगी स्थापना दिवस के लिए जिला स्तर पर महिला एवं पुरुष हॉकी व फुटबाल मैच प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 8 नवंबर तक होगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी टीम 11 से 14 नवंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता-उप विजेता टीम को मुख्यमंत्री स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें