टाटा : टीटीइ की दबंगई, यात्री को पीट की अवैध वसूली (फोटो पीके नाम से) – फ्लैग : जेनरल टिकट पर ओरिजनल आइडी प्रूफ नहीं दिखाने का मामला- गीतांजलि एक्सप्रेस में महाराष्ट्र के बडनेरा से आये थे तीन यात्री- लोगों के विरोध के बाद रुपये फेंक कर भागा टीटीइजमशेदपुर. जनरल टिकट पर ओरिजनल आइडी प्रूफ नहीं दिखाने के लिए टाटानगर में तैनात टीटीइ पी रमेश कुमार ने बडनेरा (महाराष्ट्र) से आ रहे यात्री ठाकुर प्रसाद महतो की पिटाई कर 500 रुपये की वसूली की. यात्रियों के विरोध व हंगामा के बाद टीटीइ 500 रुपये फेंककर मौके से फरार हो गया. घटना बुधवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के बडनेरा से रामगढ़ के बरलांगा गोविंदपुर निवासी ठाकुर प्रसाद अपने साथी पिंटू महतो और छोटेलाल महतो के साथ गीतांजलि एक्सप्रेस से बुधवार दोपहर करीब 2.45 बजे टाटानगर पहुंचे. इनके पास जेनरल टिकट थे़ ये चार नंबर प्लेटफॉर्म से ओवरब्रिज होकर बाहर आ रहे थे. इसी क्रम में टीटीइ पी रमेश कुमार ने इनसे टिकट के साथ आइडी प्रूफ मांगा. आइडी प्रूफ की फोटो प्रति देने पर टीटीइ ने उसे नकारते हुए यात्रियों से तीन-तीन सौ रुपये देने को कहा. रुपये नहीं देने पर आरपीएफ के सहयोग से जेल भेजने की धमकी दी. रुपये नहीं होने की बात कहने पर टीटीइ ने ठाकुर प्रसाद का कान पकड़कर तमाचा जड़ दिया़ धमकी से भयभीत ठाकुर महतो ने पांच सौ रुपये देकर छुटकारा पाया़बाहर निकलने के बाद की हाथापाईओवरिब्रज से नीचे उतर रहे ठाकुर महतो और उसके साथी ने अन्य लोगों से अापबीती बतायी. यह देख टीटीइ पी रमेश कुमार ड्यूटी क्षेत्र से बाहर आया. वह तीनों यात्रियों को खींचकर स्टेशन के भीतर ले जाने लगा़ लोगों ने टीटीइ द्वारा यात्री की पिटाई का विरोध किया. इसे लेकर हंगामा शुरू हो गया़ हंगामा होता देख टीटीइ ने वसूले गये रुपये यात्री की जेब में डालना चाहा. इसमें असफल रहने पर 500 रुपये का नोट वहीं फेंककर भाग गया़यात्रियों ने की शिकायत, जांच के आदेशवहीं जेनरल टिकट होने के बावजूद आइडी प्रूफ के नाम पर अवैध वसूली व मारपीट का विराेध करने पर टीटीइ पी रमेश कुमार ने सीकेपी रेल मंडल यात्री सलाहकार समिति के सदस्य के साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं उनका परिचय पत्र छीन लिया़ पूरे मामले की शिकायत चक्रधरपुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक शौकत मित्रा से की गयी है़ शौकत मित्रा ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिये है़ंपूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी में कैदस्टेशन पर यात्री की पिटाई के बाद बाहर निकले यात्री को खींच कर अंदर ले जाने की कोशिश, हंगामा सहित पूरी घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है़ वर्जनटाटानगर स्टेशन पर यात्री के साथ दुर्व्यवहार मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी. – सत्यम प्रकाश, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा : टीटीइ की दबंगई, यात्री को पीट की अवैध वसूली (फोटो पीके नाम से)
टाटा : टीटीइ की दबंगई, यात्री को पीट की अवैध वसूली (फोटो पीके नाम से) – फ्लैग : जेनरल टिकट पर ओरिजनल आइडी प्रूफ नहीं दिखाने का मामला- गीतांजलि एक्सप्रेस में महाराष्ट्र के बडनेरा से आये थे तीन यात्री- लोगों के विरोध के बाद रुपये फेंक कर भागा टीटीइजमशेदपुर. जनरल टिकट पर ओरिजनल आइडी प्रूफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement