17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ठेकेदार डी खान ने काम छोड़ा

रेलवे ठेकेदार डी खान ने काम छोड़ा कुछ दिन पूर्व लैंड जोनल में 35 लाख रुपये का टेंडर मिला था (फ्लैग)- काम छोड़ने पर जब्त होगी बैंक गारंटी- सीकेपी डिवीजन कार्यालय को पत्र लिखा- भूल से कम रेट अंकित करने की बात कहीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेलवे लैंड जोनल के ठेकेदार डी खान ने काम छोड़ […]

रेलवे ठेकेदार डी खान ने काम छोड़ा कुछ दिन पूर्व लैंड जोनल में 35 लाख रुपये का टेंडर मिला था (फ्लैग)- काम छोड़ने पर जब्त होगी बैंक गारंटी- सीकेपी डिवीजन कार्यालय को पत्र लिखा- भूल से कम रेट अंकित करने की बात कहीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर रेलवे लैंड जोनल के ठेकेदार डी खान ने काम छोड़ दिया है. उन्होंने पत्र लिख कर चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय को सूचित किया है. पत्र में उन्होंने गलती से कम रेट अंकित करने का जिक्र किया है. साथ ही कम रेट में काम करने में असमर्थता जताते हुए काम छोड़ने की बात कही है. डी खान को इसी माह टाटानगर में लैंड जोनल में 35 लाख रुपये का टेंडर मिला था.विजय पांडेय हत्याकांड के बाद दबाव में ठेकेदारटाटानगर रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय हत्याकांड के बाद विजय पांडेय के पुत्र के बयान के आधार पर पुलिस टाटानगर रेल क्षेत्र में काम कर रहे सभी ठेकदारों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल उस हत्याकांड में टीटू शर्मा जेल में बंद है. केस का अनुसंधान जारी है. पिछले दिनों स्टेशन जोनल का ठेका विजय पांडेय के पुत्र अौर लैंड जोनल का टेंडर डी खान को मिला था. अब कुछ दिनों बाद ही डी खान का काम छोड़ने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें