फॉर्म देते वक्त न मांगे बीपीएल कार्डफ्लैग::: डीएसइ ने सभी निजी स्कूल प्रबंधन को दिया आदेश -दस्तावेज मांगे जाने पर आरटीइ सेल में करें शिकायत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में पिछले साल की तरह बीपीएल बच्चों का दाखिला कम न हो, इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने नामांकन फॉर्म लेते वक्त बीपीएल कार्ड व अन्य दस्तावेज न मांगने को कहा है. पिछले वर्ष सिर्फ 14 फीसदी बीपीएल बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला हुआ था. विभाग ने कहा है कि स्कूल की ओर से फॉर्म लेते वक्त बीपीएल कार्ड मांगे जाने पर आरटीइ सेल में शिकायत करें. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी. इस बार निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के दाखिले के लिए शिक्षा विभाग फॉर्म व अन्य दस्तावेज की जांच करेगा. जांच में हर बिंदु पर उम्मीदवार सही पाये जाने पर विभाग नामांकन की अनुशंसा करेगा. डीएसइ इंद्रभूषण सिंह ने कहा कि वर्ष 2014-15 में निजी स्कूलों में गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के उम्मीदवारों का दाखिला लगभग न के बराबर हुआ था. इसका कारण था कि उम्मीदवार जब स्कूल में फॉर्म लेने जाते थे, तो उनसे बीपीएल कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मांगे जाते थे. कई बार दौड़ने के बाद अभिभावक स्कूल जाना छोड़ देते थे. इस तरह की स्थिति इस बार उत्पन्न न हो, इसी वजह से इस तरह की शुरुआत की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फॉर्म देते वक्त न मांगे बीपीएल कार्ड
फॉर्म देते वक्त न मांगे बीपीएल कार्डफ्लैग::: डीएसइ ने सभी निजी स्कूल प्रबंधन को दिया आदेश -दस्तावेज मांगे जाने पर आरटीइ सेल में करें शिकायत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के निजी स्कूलों में पिछले साल की तरह बीपीएल बच्चों का दाखिला कम न हो, इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने नामांकन फॉर्म लेते वक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement