जमशेदपुर: टिनप्लेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर मिरजापुर (यूपी) निवासी बसंत लाल के पुत्र धैर्य कुमार से एक लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में बसंत लाल ने गोलमुरी थाने में राजेश कुमार सिंह (खाता धारक), चांद (सुपरवाइजर बताया), राकेश (एडमिन से जुड़ा बताया), मनोज, छोटू समेत अन्य के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक धैर्य कुमार को कंसल्टेंसी के माध्यम से टिनप्लेट कंपनी में नौकरी का ऑफर उक्त लोगों ने दिया. 19 सितंबर को धैर्य कुमार को कंपनी गेट पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया.
उसे कंपनी के अंदर ले जाकर किसी जगह इंटरव्यू कराया गया. उक्त सभी ने धैर्य कुमार को बताया कि तीन लोगों ने इंटरव्यू दिया है, लेकिन 1.50 लाख रुपये देने वाले की नियुक्ति की जायेगी.
इसपर धैर्य और उसके पिता बसंत लाल तैयार हो गये. तीन अक्तूबर को उसका मेडिकल बिष्टुपुर के एक सेंटर में कराया गया. मेडिकल से पूर्व उक्त सभी ने एक लाख रुपये लिये. शेष राशि मेडिकल के बाद देने की बात हुई. मेडिकल के बाद बसंत लाल को संदेह हुआ. उन्होंने कंपनी के एचआर को इसकी जानकारी दी. कंपनी के एचआर ने बताया कि उक्त किसी नाम का कर्मचारी उनकी कंपनी में नहीं है. उनके साथ जालसाजी हुई है. इसके बाद उन्होंने उक्त लोगों के मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी.