करवा चौथ पर बाजार बमबम सुहागिन पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ करती हैं. महिलाएं इस दिन की तैयारी अभी से करने लगी हैं. बाजार भी इस पर्व के लिए पूरी तरह से तैयार है. सर्राफा बाजार, कपड़े, गिफ्ट्स की दुकानों में महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है. उधर, हर बाजार में महेंदी आर्टिस्ट के पास मेहंदी रचाने की बुकिंग भी शुरू हो गयी है, तो महिलाओं को रिझाने के लिए ब्यूटी पार्लरों में एक से बढ़कर एक ऑफर दिये जा रहे हैं. लाइफ @ जमशेदपुर की रिपोर्ट… सर्राफा व्यावसायियों की चांदी त्योहार को लेकर सोना-चांदी की दुकानों पर महिलाओं की सबसे अधिक भीड़ हो रही है. साकची के सर्राफा कारोबारी अनिल सिंघानिया बताते हैं कि करवा चौथ को लेकर व्यस्तता थोड़ी बढ़ गयी है. सबसे अधिक खरीदारी मंगलसूत्र की ही हो रही है. सोने के कंगन व अंगूठी आदि भी महिलाएं खरीदती हैं. मंगलसूत्र की बात करें, तो सिंगल लाइन और डबल लाइन की ही अधिक मांग होती है. करवा चौथ स्पेशल में इस समय बाजार में स्टोन के साथ रोडियम पॉलिश मंगलसूत्र और एंटिक मंगलसूत्र आये हैं. कंगन में फैंसी, जालीदार डिजाइन और स्टोन के साथ रोडियम की खरीदारी अच्छी हो रही है. इसी तरह से जालीदार और फैंसी झुमका महिलाओं को पसंद आ रही हैं. सामान कीमत मंगलसूत्र 10 हजार से एक लाख रुपये कंगन 40 हजार से डेढ़ लाख रुपये अंगूठी पांच हजार से 50 हजार रुपये झुमका 15 हजार से एक लाख रुपये————— करवा व चूड़ी है विशेष करवा चौथ पर करवा का विशेष महत्व होता है. चांद दीदार के बाद महिलाएं जब पति को देखती हैं, तो करवा से ही मुंह जूठा किया जाता है. इसी तरह से चूड़ी को शृंगार का प्रतीक माना जाता है. बाजार में कांच व अन्य धातु की चूड़ियां भी खूूब बिक रही हैं. दुकानदारों के मुताबिक करवा चौथ में प्राय: महिलाएं चूड़ा पसंद करती हैं. झील सी आंखें, एक मुसाफिर दो हसीना आदि सदाबहार चूड़ियां भी महिलाएं हाथों-हाथ ले रही हैं. कांच का पाटला की खरीदारी भी हो रही है. करवा 150-500 रुपये चूड़ी कीमत चूड़ा 350-2500 रुपये झील सी आंखें 20-600 रुपये एक मुसाफिर दो हसीना 500-1000 रुपये कपड़ों पर मिल रहे हैं ऑफर इस मौके पर हर महिला नये कपड़े में ही पति का दीदार करती है. इस बात का ख्याल रखते हुए बाजार में एक से बढ़कर एक साड़ियां आयी हैं. सूट से भी बाजार अटा पड़ा है. कई आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं. कुछ दुकानों में 2999 रुपये की खरीदारी पर 1000 रुपये का गिफ्ट कूपन दिया जा रहा है. साड़ी कीमत शिफॉन 500-9000 जॉर्जेट 500-10000 सिंथेटिक 400-1000 चंदेरी 600-5000 सिल्क 2000-10000 सूट कीमत अनारकली 2500-3500स्टेट पैटर्न 2000-3500सिल्क कुर्ती 1100-2000नोट : कीमत रुपये प्रति पीस में. ————–ब्यूटी पार्लर भी हैं तैयार इस समय ब्यूटी पार्लर भी काफी व्यस्त चल रहे हैं. इनमें तरह-तरह के ऑफर भी दिये जा रहे हैं. कुछ जगह फेशियल के साथ ब्लीच और आइब्रो मुफ्त में दिया जा रहा है. फेशियल 500-1000 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं. कुछ ब्यूटी पार्लर में फेशियल ब्लीच वैक्सिंग केवल 800 रुपये में किये जा रहे हैं. इसी तरह से किसी भी लंबाई में बालों की स्ट्रेटनिंग, एक मेकअप के साथ एक मेकअप फ्री व अन्य पैक ऑफर दिये जा रहे हैं. एक मेकअप के साथ एक मेकअप फ्री ऑफर में साथ महिलाएं मुफ्त में मेहंदी, साड़ी ड्रेपिंग, स्टाइलिंग हेयर डू का लाभ भी उठा सकती हैं. आकर्षक ऑफर फेशियल, प्रोटीन पैक, पैडीक्योर, मेनीक्योर, हेयर कट, हेयर स्पा, थ्रेडिंग, वैक्सीन का पैक 3499 रुपये किसी भी लंबाई में बाल की स्ट्रेटनिंग 5000 रुपये एक मेकअप पर एक मेकअप फ्री 2500 रुपये गिफ्ट देेने का भी है रिवाज करवा चौथ के मौके पर गिफ्ट देने का भी चलन है. गिफ्ट दुकानों ने इसकी खास तैयारी की है. दुकानों में कई स्पेशल गिफ्ट आये हैं. लेडीज बैग, लेडीज ब्रेसलेट, कई तरह के परफ्यूम सेट, गोल्ड प्लेटेड ताजमहल, गोल्ड प्लेटेड हार्ट, फोटो फ्रेम व कई तरह के चॉकलेट आदि से दुकानें सज गयी हैं. आइटम कीमत लेडीज बैग 599लेडीज ब्रेसलेट 699 पेयर क्लिप 249शी का परफ्यूम सेट 950ट्रेवलिंग परफ्यूम 149गोल्ड प्लेटेड ताजमहल 2500 गोल्ड प्लेटेड हार्ट फोटो फ्रेम 4499नोट : आइटम की कीमत प्रारंभिक हैं, जो रुपये प्रति पीस की दर से हैं. मेहंदी आर्टिस्ट चल रहे हैं व्यस्त महेंदी के बिना कोई भी करवा चौथ संभव नहीं है. इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी से तरह-तरह की डिजाइन बनवाती हैं. कुछ महिलाएं घर पर हाथ सजा लेती हैं. कई महिलाएं शॉपिंग करने के बाद बाजार में ही मेहंदी रचाती हैं. मेहंदी आर्टिस्ट के पास प्राय: शाम में भीड़ लगती है. करवा चौथ के दिन भीड़ की वजह से इंतजार नहीं करना पड़े, इसलिए कई आर्टिस्ट के पास महिलाओं ने मेहंदी रचाने के लिए एडवांस बुकिंग कर ली है. महेंदी रचाई 100-500 रुपये
BREAKING NEWS
Advertisement
करवा चौथ पर बाजार बमबम
करवा चौथ पर बाजार बमबम सुहागिन पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ करती हैं. महिलाएं इस दिन की तैयारी अभी से करने लगी हैं. बाजार भी इस पर्व के लिए पूरी तरह से तैयार है. सर्राफा बाजार, कपड़े, गिफ्ट्स की दुकानों में महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है. उधर, हर बाजार में महेंदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement