17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को : स्कूटी पर लात मार युवती को गिराया, बैग लेकर फरार

टेल्को : स्कूटी पर लात मार युवती को गिराया, बैग लेकर फरार – बाइक पर सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम- टेल्को निवासी नीलू के बयान पर थाने में मामला दर्ज- कुछ दूरी पर युवकों ने मोबाइल निकालकर बैग फेंका वरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्कूटी से घर लौट रही युवती को धक्का देकर गिराने के […]

टेल्को : स्कूटी पर लात मार युवती को गिराया, बैग लेकर फरार – बाइक पर सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम- टेल्को निवासी नीलू के बयान पर थाने में मामला दर्ज- कुछ दूरी पर युवकों ने मोबाइल निकालकर बैग फेंका वरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्कूटी से घर लौट रही युवती को धक्का देकर गिराने के बाद बाइक पर सवार दो युवक उसका बैग लेकर फरार हो गये. घटना टेल्को स्थित ट्रक पार्क के पास की है. टेल्को के खड़ंगाझार शिव मंदिर के समीप रहने वाली नीलू कुमारी ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करायी है. दर्ज मामले के मुताबिक घटना के दिन नीलू आजाद मार्केट से अपने घर लौट रही थी. ट्रक पार्क के पास पीछे से एक बाइक से दो युवक आये. उन्होंने नीलू की स्कूटी पर जोर से लात मारी. इस कारण नीलू स्कूटी समेत गिर गयी. इसके बाद युवक स्कूटी पर टंगा उसका बैग लेकर फरार हो गये. कुछ दूर जाने पर बैग से मोबाइल फोन निकाल कर बैग फेंक दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गये. दो जगहों से बाइक चोरीजमशेदपुर. मानगो सब्जी बाजार के पास खड़ी पैशन प्रो (जेएच05एके-0874) और बाराद्वारी ट्रैक्टर शोरूम के पास खड़ी पैशन (जेएच05एच-9952) चोरी हो गयी. डिमना रोड टीचर कॉलोनी निवासी अतुल पाठक और शंकोसाइ रोड नंबर पांच के अभिषेक ठाकुर के बयान पर मानगो व सीतारामडेरा थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें