23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेकी कमाने का काम करें इनसान (हैरी)

नेकी कमाने का काम करें इनसान (हैरी)-साेनारी राैनक अखाड़ा प्रांगण में मजलिस आयाेजितउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर राैनक अखाड़ा प्रांगण में आयोजित मजलिस में साेनारी बालीचेला मसजिद के पेश इमाम हाफिज हमीद अंसारी ने तकरीर करते हुए कहा कि इनसान काे नेकी का काम करना चाहिए. विवाद से बचते हुए एक-दूसरे के साथ एखलाख रखना चाहिए. अल्लाह […]

नेकी कमाने का काम करें इनसान (हैरी)-साेनारी राैनक अखाड़ा प्रांगण में मजलिस आयाेजितउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर राैनक अखाड़ा प्रांगण में आयोजित मजलिस में साेनारी बालीचेला मसजिद के पेश इमाम हाफिज हमीद अंसारी ने तकरीर करते हुए कहा कि इनसान काे नेकी का काम करना चाहिए. विवाद से बचते हुए एक-दूसरे के साथ एखलाख रखना चाहिए. अल्लाह की इबादत पहला आैर सबसे जरूरी काम है. इसके लिए इमाम हसन-हुसैन के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. मुहर्रम पर शुक्रवार रात पाैने नाै बजे फातिया किया गया. इस अवसर पर इमाम बाड़ा के पास ताजिया में दस्तारबंदी का आयाेजन किया गया. आयाेजन में हिंदू और मुसलिम समुदाय की महिलाएं भी उपस्थित थी. संस्था के सदर राैनक अली ने बताया कि मुहर्रम का अखाड़ा 1918 से चल रहा है. शनिवार काे पहलाम (विसर्जन) का मुहर्रम ताजिया जुलूस शाम पांच बजे निकलेगा, जाे नर्स क्वार्टर हाेते हुए कब्रिस्तान करबला रात दस बजे पहुंचेगा. तकरीर में धर्मचंद पाेद्दार, नीरज कुमार, सन्नी, इंद्र, आकाश, राज शर्मा, करण, विकास साहू, विशाल, जय, बिट्टू, विक्रांत, विवेक, कृष्णा, राजा, जाफर, बादल, गाेलू, अरुण कुमार, दीपक यादव, कृष्णा ठाकुर, अनवर अली समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें