18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदिरसाई बनेगा हॉल्ट, सर्वे शुरू

सिदिरसाई बनेगा हॉल्ट, सर्वे शुरू-जमशेदपुर सांसद के प्रस्ताव पर रेल जीएम की स्वीकृति, रेल अधिकारी पहुंचे गांववरीय संवाददाता जमशेदपुर टाटा- बदामपहाड़ सेक्शन के अंतर्गत बहालदा अौर हल्दीपोखर स्टेशन के बीच सिदिरसाई को पैसेंजर हॉल्ट बनाया जायेगा. दपू रेलवे जीएम ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इधर, एडीइएन-1 टाटानगर एसके दास, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर बबन कुमार, आइओडब्लू […]

सिदिरसाई बनेगा हॉल्ट, सर्वे शुरू-जमशेदपुर सांसद के प्रस्ताव पर रेल जीएम की स्वीकृति, रेल अधिकारी पहुंचे गांववरीय संवाददाता जमशेदपुर टाटा- बदामपहाड़ सेक्शन के अंतर्गत बहालदा अौर हल्दीपोखर स्टेशन के बीच सिदिरसाई को पैसेंजर हॉल्ट बनाया जायेगा. दपू रेलवे जीएम ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इधर, एडीइएन-1 टाटानगर एसके दास, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर बबन कुमार, आइओडब्लू गोपाल प्रसाद आदि ने सिदिरसाई के पैसेंजर हॉल्ट का सर्वे किया. इस हॉल्ट के लिए जमशेदपुर सांसद विद्युतवरण महतो ने प्रस्ताव दिया था. आसनबनी स्टेशन पर मौलिक सुविधाओं का अभाव जमशेदपुर. पहली अक्तूबर से चक्रधरपुर डिवीजन में शामिल हुए आसनबनी स्टेशन पर मौलिक सुविधाओं का अभाव है. यहां ट्रैक्शन के तार से कुछ बल्ब जलाकर रूटीन कामकाज निपटाया जा रहा है. प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाएं नहीं हैं. पैसेंजर ट्रेन रूकने के बावजूद यहां यात्रियों की मौलिक सुविधा नहीं होने से रूटिन में ग्रामीण लोग परेशानहो रहे है. हाल ही में आसनबनी स्टेशन में जहां- तहां उग आये जंगल-झाड़ अौर घास कटवाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें