जाम से जूझते हुए किया पूजा पंडाल भ्रमण हर जगह वाहन पार्किंग की समस्या, बैरियर से भी हुई लोगों को परेशानी (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर सोमवार को पूजा पंडाल घूमने शाम में निकले शहरवासियों को हर जगह जाम से जूझना पड़ा. पूजा पंडाल जाने के मार्ग पर बेरिकेडिंग होने, बड़े पूजा पंडालों के आसपास वाहनों की पार्किंग की सुनिश्चित व्यवस्था नहीं होने से जाम लगता रहा. जल्दीबाजी के चक्कर में वाहन चालक विपरीत दिशा से सड़क से प्रवेश कर जा रहे थे. इससे भी जाम लग जा रहा था. पंडाल के नजदीक तक वाहनों की पार्किंग करने के चक्कर में वाहनों को भीड़-भीड़ वाले मार्ग पर खड़ा कर दिया जा रहा था. इससे भी जाम लग रहा था. भुइयांडीह पंडाल के पास, काशीडीह दुर्गापूजा पंडाल आने वाले श्रद्धालुओं को साकची कालीमाटी रोड और न्यू बाराद्वारी के पास जाम से जूझना पड़ रहा था. एग्रिको लाइट सिग्नल, सिदगोड़ा गड्ढा मैदान, सिदगोड़ा सिनेमा मैदान, बारीडीह चौक, बर्मामांइस टैक्सी स्टैंड, बीपीएम स्कूल के पास बैरियर लगने, कदमा रानीकुदर में एक ही मार्ग पर वाहनों की अावाजाही से जाम लग रहा था. गोलमुरी आरडी टाटा स्कूल के पास रोड में पार्किंग होने से लगातार जाम लग रहा था. जाम के कारण पंडाल घूमने वाले कुछ ही पंडालों तक सिमट कर रह गये और सभी पंडाल नहीं घूम सके. कई लोगों ने तो उन्हीं पंडालों का रुख किया जहां आसानी से पहुंचा जा सकता था. कुछ दूर से ही पंडाल देख कर आगे बढ़ गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
जाम से जूझते हुए किया पूजा पंडाल भ्रमण
जाम से जूझते हुए किया पूजा पंडाल भ्रमण हर जगह वाहन पार्किंग की समस्या, बैरियर से भी हुई लोगों को परेशानी (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर सोमवार को पूजा पंडाल घूमने शाम में निकले शहरवासियों को हर जगह जाम से जूझना पड़ा. पूजा पंडाल जाने के मार्ग पर बेरिकेडिंग होने, बड़े पूजा पंडालों के आसपास वाहनों की पार्किंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement