जमशेदपुर : डिजिटल इंडिया के तहत कई राज्याें के डाकघरों ने मोबाइल फोन बिक्री का निर्णय लिया है. बिष्टुपुर डाकघर में भी मोबाइल फोन बिक्री जल्द शुरू हाेने की संभावना जतायी जा रही है. डाक विभाग ने बीएसएनएल और नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी के साथ समझौता किया है. डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने के लिए डाक विभाग ने नोएडा की पेंटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर पीएफ 301 नाम से फोन बेचने की शुरूआत की है.
चार राज्यों में मिली सफलताडाकघर से बेचे जाने वाले इस फोन की कीमत 1999 रुपये तय की गयी है, जिसमें 18 महीनों के लिए इतने का टॉकटाइम मिलेगा. शुरुआत में सभी जिलों के हेड ऑफिस और बाद में सभी डाकघरों में फोन की बिक्री होगी. योजना से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार जल्द ही पेंटल कम कीमत वाले स्मार्ट फोन लांच करेगी. इस योजना की शुरूआत कुछ दिन पहले दक्षिण के चार राज्यों से की गयी, जहां इसे काफी सफलता मिली. वहां कंपनी ने 70 हजार फोन की बिक्री की.