छुट्टी के दिन नहीं होंगे नामांकन (हैरी 1, 2)- नामांकन स्थल के सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशी समेत तीन लोग करेंगे प्रवेश- उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारी अौर सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दी ट्रेनिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव में नामांकन सरकारी छुट्टी (सार्वजिनक अवकाश) के दिन नहीं होंगे. 23 अक्तूबर को प्रथम चरण के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी. 24 को मुहर्रम और 25 को रविवार की छुट्टी है. जिन प्रखंडों (मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा) में प्रथम चरण का चुनाव है, वहां नामांकन 26 से 30 अक्तूबर के बीच होगा. उक्त जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने दी. उन्होंने पंचायत चुनाव के चारों पद (जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड मेंबर) निर्वाची पदाधिकारी (आरअो ) अौर सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरअो) को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में ट्रेनिंग दी. इसमें तीस आरअो व एआरअो शामिल हुए. उपायुक्त ने नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने और नामांकन के कागजात सही तरीके से जांच करने का निर्देश दिया. अधिकतम दो सेट में नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशीबताया गया कि प्रत्याशी अधिकतम दो सेट में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं एक प्रस्तावक रखना है. नामांकन स्थल के सौ मीटर की परिधि में मात्र तीन लोग (प्रत्याशी, प्रस्तावक एवं वकील या कोई अन्य) ही आ सकते हैं. आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को नामांकन पत्र के साथ स्व अभिप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र देना होगा. वार्ड मेंबर के उम्मीदवार को नामांकन के साथ स्व घोषणा पत्र अौर मुखिया, जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्य को शपथ पत्र देना होगा. नामांकन के साथ नाजिर रसीद भी जमा करना होगा. —————25 को डीसी करेंगे वीसीउपायुक्त 25 अक्तूबर को प्रथम चरण के तीनों प्रखंड के चारों पद के आरअो के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करेंगे. वीसी में सोमवार से होने वाले नामांकन की तैयारी की समीक्षा की जायेगी. —————परसुडीह बाजार समिति में रहेगा जमशेदपुर प्रखंड का स्ट्रांग रूमउपायुक्त ने शनिवार को परसुडीह कृषि बाजार समिति परिसर का दौरा किया. बाजार समिति के किस हॉल में जमशेदपुर प्रखंड का स्ट्रांग रूम अौर किस हॉल में मतगणना कक्ष रहेगा, यह तय किया गया. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को स्ट्रांग रूम अौर मतगणना हॉल का मैप बनाने का निर्देश दिया. उपायुक्त के साथ विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा, एसडीअो आलोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार मौजूद थे.——————-आयोग ने की चुनाव की तैयारी की समीक्षाराज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत, आयोग के सचिव राजेश पाठक व उप सचिव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह मौजूद थे. आयोग ने मतदानकर्मियों की सूची, प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टी का डाटा बेस तैयार करने, अक्तूबर में दो अौर नवंबर में एक प्रशिक्षण करने, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन व अनुमोदन, संवेदनशील-अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, कलस्टर की पहचान, मतदान केंद्र एवं कलस्टर में मुलभूत सुविधा की उपलब्धता, मतदान केंद्रों पर लेखन कार्य, प्रखंडवार स्ट्रांग रूम, अनुमंडल वार मतगणना केंद्र, मत पेटी की व्यवस्था, मतदान केंद्र व स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, आरअो-एआरअो की नियुक्ति के संशोधन प्रस्ताव, आदर्श आचार संहिता का पालन एवं निर्वाचन व्यय के मोनिटरिंग की व्यवस्था, नामांकन को लेकर बैरिकेडिंग व लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध कराने, त्रुटि रहित प्रपत्र 9 का निर्माण, मत पत्रों की छपाई, प्रखंडवार विखंडीकरण व वितरण की व्यवस्था, कोलकाता स्थित सरस्वती प्रेस में मत पत्र की छपाई के लिए पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति समेत अन्य बिंदुअों पर की गयी तैयारी की समीक्षा की अौर आवश्यक निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
छुट्टी के दिन नहीं होंगे नामांकन (हैरी 1, 2)
छुट्टी के दिन नहीं होंगे नामांकन (हैरी 1, 2)- नामांकन स्थल के सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशी समेत तीन लोग करेंगे प्रवेश- उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारी अौर सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दी ट्रेनिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव में नामांकन सरकारी छुट्टी (सार्वजिनक अवकाश) के दिन नहीं होंगे. 23 अक्तूबर को प्रथम चरण के निर्वाचन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement