21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा में दोपहर 12 से सुबह 6 बजे तक नो इंट्री

पूजा में दोपहर 12 से सुबह 6 बजे तक नो इंट्री – दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जारी हुआ रूट चार्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और ट्रैफिक डीएसपी की ओर […]

पूजा में दोपहर 12 से सुबह 6 बजे तक नो इंट्री – दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जारी हुआ रूट चार्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और ट्रैफिक डीएसपी की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार 19 से 22 अक्तूबर तक सुबह 6 बजे से दिन के 12 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन दोनों अोर से जारी रहेगा. वहीं दिन के 12 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. विसर्जन के दिन 23 अक्तूबर को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन होगा. सुबह 9 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. मुहर्रम अखाड़ा जुलूस को लेकर 24 अक्तूबर की सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन जारी रहेगा. सुबह 9 बजे से रात्रि 1 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.पूजा पंडालों में पार्किंग की व्यवस्थादुर्गापूजा में 19 से 22 अक्तूबर तक ज्यादा भीड़-भाड़ वाले पंडालों में पार्किंग स्थल जिला प्रशासन की ओर से तय किये गये हैं.काशीडीह पूजा पंडाल : ठाकुर प्यारा सिंह उच्च विद्यालय परिसर, शिव मंदिर काशीडीह के पास खाली जमीन व सड़क के एक अोर, काशीडीह उच्च विद्यालय परिसर, पीपुल्स एकेडमी बाराद्वारी(सिर्फ बड़ी गाड़ियों के लिए)—————————-भुइयांडीह पूजा पंडाल : श्मशान घाट के पश्चिम खाली जमीन प्राइवेट बस स्टैंड तक, पूरब छोर में गैस गोदाम तथा गैर की खाली जमीन, मानगो सरकारी बस स्टैंड का आधा परिसर, पश्चिम छोर में चंडी नगर मैदान, पंडाल के पीछे आदिवासी विद्यालय परिसर——————टुइलाडुंगरी पूजा पंडाल : आरडी टाटा गोलचक्कर के समीप 407 स्टैंड, कालीमाटी रोड गोलचक्कर से बर्ममाइंस जाने का रास्ते में सड़क की बायीं अोर कार वासिंग लाइन का खाली स्थानगरमनाला राजेंद्र विद्यालय पूजा पंडाल : रवींद्र भवन के पास, राजेंद्र विद्यालय मैदान—————शीतला मंदिर साकची- आम बागान मैदान पुलिस अस्पताल के पास——————हिंद क्लब रानीकुदर, शास्त्रीनगर : रानीकुदर धोबी घाट, कदमा थाना परिसर, गणेश पूजा मैदान (बड़ी गाड़ियों के लिए)——————–सबुज कल्याण संघ : लेबर ब्यूरो चौक के सामने फुटबॉल मैदान के बगल में दुपहिया के लिए, सेंट्रल बैंक के सामने, लेबर ब्यूरो से गोविंदपुर की अोर जाने वाली सड़क के किनारे, टेल्को कंपनी के सीटीएस बस पड़ाव मैदान———————बर्मामाइंस दुर्गापूजा : बीपीएम उच्च विद्यालय परिसर, आरडी टाटा स्कूल बर्मामाइंस परिसर—————————सर्किट हाउस पूजा पंडाल : लोयोला स्कूल के मैदान में व मैदान से सटे किनारे के खाली भाग में सिर्फ दो पहिया, सर्किट हाउस पेट्रोल पंप के पीछे सोनारी के रास्ते में सड़क किनारे—————————रंकिणी मंदिर पूजा : जुस्को विद्यालय कदमा परिसर—————–सोनारी कागलनगर पूजा पंडाल : राम मंदिर के पास खाली जमीन (सिर्फ बड़ी गाड़ियों के लिए)—————यहां पार्किंग करना होगा वर्जितवीआइपी दौरे को लेकर सर्किट हाउस गोलचक्कर से डीसी, एसएसपी, एसडीअो आवास से लेकर आर्मी कैंप के बीच सड़क किनारे गाड़ियों को खड़ा करना वर्जित है— खरकई पुल से दो चक्का, तीन चक्का, चार चक्का का प्रस्थान एवं आगमन चालू रहेगा. आदित्यपुर की अोर जाने वाले वाहनों के लिए आदित्यपुर में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.——–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें