जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन, कदमा में मंगलवार को पदों का बंटवारा हुआ. इसकी घोषणा फॉरमेशन कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पी भानूमूर्ति ने की. उपाध्यक्ष पीवीटी राव को आंध्रा स्कूल अंगरेजी मीडियम का चेयरमैन बनाया गया. उनकी टीम में पी उमा महेश्वर राव को जोड़ा गया है.
इसी तरह हिंदी मीडियम का चेयरमैन एएसएन मूर्ति को बनाया गया. श्री मूर्ति केसाथ बी बापूजी को जोड़ा गया. एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीनिवास राव उर्फ शिनू राव बनाये गये. चुनाव छह अक्तूबर को कराया गया था. मगर उस दिन एजीएम नहीं हो पायी थी. आज की बैठक में टाटा स्टील लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट के हेड पी अनिल कुमार को कॉप्ट कर मेंबर में लिया गया.
नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष दो लोगों को कॉप्ट कर सकते हैं. मीटिंग में अध्यक्ष पी भानूमूर्ति, ट्रस्टी एम भास्कर राव, उपाध्यक्ष पीवीटी राव, एएसएन मूर्ति, शिनू राव, महासचिव ओएसपी राव समेत सभी ऑफिसर बेयरर व कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे.