21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा पार्क

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा पार्कबैठने व बच्चों के खेलने की होगी व्यवस्थालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में करीब ढाई-तीन एकड़ भूखंड पर पार्क बनाये जाने की योजना है. कॉलेज परिसर स्थित लाइब्रेरी से लॉ कॉलेज जानेवाले रास्ते के बीच पड़ने वाले भूखंड को पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा. इस भूखंड पर लगे पेड़ […]

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा पार्कबैठने व बच्चों के खेलने की होगी व्यवस्थालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में करीब ढाई-तीन एकड़ भूखंड पर पार्क बनाये जाने की योजना है. कॉलेज परिसर स्थित लाइब्रेरी से लॉ कॉलेज जानेवाले रास्ते के बीच पड़ने वाले भूखंड को पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा. इस भूखंड पर लगे पेड़ यथावत रहेंगे. कॉलेज प्रशासन के अनुसार छात्र-छात्राओं के साथ ही कॉलेज परिसर स्थित स्टाफ क्वार्टर्स में में रहने वाले शिक्षक-कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए इस भूखंड को पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें जगह-जगह बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियों का निर्माण कराया जायेगा. वहीं बच्चों के खेलने के लिए झूले वगैरह भी होंगे. इसके लिए शहर के ही एक बिल्डर से बात हुई है, जिन्हें संबंधित प्रस्ताव सौंपना है. पार्क का रखरखाव कॉलेज व बिल्डर मिल करेंगे. इस पर भी बात चल रही है.- उक्त भूखंड को पार्क के रूप में विकसित करने के लिए विजया गार्डेन के साथ बात हुई है. उन्होंने विस्तृत ब्योरा मांगा है. पार्क का रखरखाव कॉलेज प्रशासन व बिल्डर दोनों मिल कर करेंगे. उम्मीद है यह योजना ही मूर्त रूप ले लेगी.डॉ एसएस रजी, प्रभारी प्राचार्य, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज—————————————वाईफाई होगा कॉलेज कैंपसको-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर जल्द ही वाईफाई जोन बन जायेगा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने बताया कि फिलहाल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. पूरे कैंपस में यह सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है. संभवत: आगामी 15-20 दिनों में पूरे कैंपस में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें