17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशीडीह में दिखेगा समुद्र मंथन (फोटो : उमा.)

काशीडीह में दिखेगा समुद्र मंथन (फोटो : उमा.)ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के दुर्गापूजा पंडाल का उदघाटन 17 कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकाशीडीह में ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के तत्वावधान में इस बार भी दुर्गापूजा का भव्य आयोजन किया गया है. इस बार श्रद्धालुओं को मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के साथ ही समुद्र […]

काशीडीह में दिखेगा समुद्र मंथन (फोटो : उमा.)ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के दुर्गापूजा पंडाल का उदघाटन 17 कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकाशीडीह में ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के तत्वावधान में इस बार भी दुर्गापूजा का भव्य आयोजन किया गया है. इस बार श्रद्धालुओं को मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के साथ ही समुद्र मंथन का दर्शन होगा. यह जानकारी क्लब के क्लब के अध्यक्ष निर्भय सिंह ने दी. वह काशीडीह स्थित अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस बार पूरा पंडाल ही समुद्र मंथन का दृश्य है. इसमें समुद्र मंथन के दौरान एरावत हाथी, उच्छैश्रवा घोड़ा, अमृत आदि के निकलने की जीवंत झांकी दिखेगी. पूरा पंडाल फाइवर का बनाया गया है. पंडाल लगभग तैयार है. कारीगर इसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं. श्री सिंह ने बताया कि 17 अक्तूबर की शाम 6:00 बजे पंडाल का विधिवत उदघाटन होगा. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल उदघाटनकर्ता व विशिष्ट अतिथि यूसिल के सीएमडी श्री आचार्या होंगे.पार्किंग व्यवस्था व महिला पुलिस तैनाती की अपीलइस दौरान श्री सिंह ने कहा कि आगंतुकों के लिए साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है. अत: उन्होंने जेएनएसी से अपने ठेकेदार अथवा अन्य माध्यम से पार्किंग व्यवस्था करने की अपील की. उन्होंने बताया कि पंडाल व आसपास में क्लब के करीब 500 वोलेंटियर तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से पंडाल व आसपास में 10-15 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती करने की मांग की. संवाददाता सम्मेलन में श्री सिंह के अलावा क्लब के महामंत्री बाली सिंह, सचिव राज सिंह, प्रवक्ता नितेश मित्तल व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें