18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरहोर के 16 परिवारों ने किया आवेदन

जमशेदपुर: बोड़ाम प्रखंड के पातीपानी पंचायत में बिजली विभाग ने बुधवार को कैंप लगाकर आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को बिजली कनेक्शन देने के लिए आवेदन जमा लिया. कैंप में गांव के 17 में से 16 बिरहोर परिवार ने कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किया. विभाग ने बिरहोर परिवारों के बीच नि:शुल्क फॉर्म बांटा तथा […]

जमशेदपुर: बोड़ाम प्रखंड के पातीपानी पंचायत में बिजली विभाग ने बुधवार को कैंप लगाकर आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को बिजली कनेक्शन देने के लिए आवेदन जमा लिया. कैंप में गांव के 17 में से 16 बिरहोर परिवार ने कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किया. विभाग ने बिरहोर परिवारों के बीच नि:शुल्क फॉर्म बांटा तथा आवेदन जमा लेने का भी शुल्क नहीं लिया. कैंप में मानगो विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ नवीन कुमार, कनीय अभियंता डी महतो, कर्मचारी संजीव मौजूद थे.

21 ग्रामीणों ने भी कनेक्शन के लिए आवेदन दिया : पातीपानी पंचायत. स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप लगे बिजली विभाग के कैंप में 21 ग्रामीणों ने भी विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया. बीपीएल कार्डधारी दिनेश मुर्मू से जनरल श्रेणी के अनुसार 550 रुपये शुल्क लिया गया. अंत्योदय कार्डधारी बोधन मुर्मू से 550 रुपये और लालकार्डधारी रामदास सोरेन से 550 रुपये कनेक्शन शुल्क लिया गया. हालांकि विद्युत जीएम के आदेश से कार्तिक बिरहोर, ठंम्पू बिरहोर, रवि बिरहोर, गोविंद बिरहोर, मंगल बिरहोर, छूगरू बिरहोर, दुबराज बिरहोर, माधव बिरहोर, बबलू बिरहोर, गोदा बिरहोर से दशरथ बिरहोर, बॉबी बिरहोर, सुरूवाली बिरहोर, बाइदा बिरहोर से आवेदन के साथ कोई शुल्क नहीं लिया गया.

बिरहोर परिवार को कोई शुल्क नहीं लगेगा : विद्युत जीएम
विद्युत जीएम ने कहा कि आदिम जनजाति के बिरहोर लोगों से विद्युत कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसके लिए दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 12 प्लान को स्वीकृति मिली है. एजेंसी चयन के लिए टेंडर हो गया. एजेंसी को कार्यादेश निर्गत करने की अंतिम प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद एजेंसी बिरहोर लोगों के घर में बिजली कनेक्शन देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें