फर्जीवाड़े की शिकायत पर जिला मुख्यालय पहुंचे प्रशिक्षु (फोटो हैरी)मामला:::पारा मेडिकल प्रशिक्षण में फर्जीवाड़ाफ्लैग :::: राउरकेला : प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी प्रशिक्षुओं का नहीं मिल रहा प्लेसमेंट, दिये गये फर्जी सर्टीफिकेट- सर्टीफिकेट में रजिस्ट्रेशन नंबर नदारद जमशेदपुर. राउरकेला में चल रहे पारा मेडिकल के प्रशिक्षण में फर्जीवाड़े के संदेह पर पश्चिम सिंहभूम के कइ प्रशिक्षु बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और कोल्हान की प्रभारी कौशल विकास की यंग प्रोफेशनल मल्लिका बख्शी को समस्या से अवगत कराया. मल्लिका बख्शी ने प्रशिक्षुओं को जांच करने भरोसा दिया. चक्रधरपुर के साधु चरण सामद एवं सोनुवा के संजय जामुदा समेत अन्य छात्र-छात्राअों ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा तीन सौ ट्राइबल युवक-युवतियों (तीन श्रेणी में सौ-सौ) को डीएमएलटी, डीएमआरडी अौर एएनएम के प्रशिक्षण हेतु राउरकेला के जगदा स्थित डॉ आंबेडकर इंस्टीट्यूट अॉफ मेडिकल टेक्नोलॉजी भेजा गया था. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भी प्लेसमेंट नहीं हो रहा है. छात्र-छात्राअों ने कहा कि सर्टिफिकेट में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है. क्योंकि उन्हें फर्जी प्रमाण पत्र दिये गये हैं. दूसरी अोर मल्लिका बख्शी ने बताया कि यह फर्जीवाड़ा का मामला नहीं है बल्कि फार्म भरते समय गलतफहमी अौर जानकारी के अभाव में ऐसा संदेह हुआ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फर्जीवाड़े की शिकायत पर जिला मुख्यालय पहुंचे प्रशक्षिु (फोटो हैरी)
फर्जीवाड़े की शिकायत पर जिला मुख्यालय पहुंचे प्रशिक्षु (फोटो हैरी)मामला:::पारा मेडिकल प्रशिक्षण में फर्जीवाड़ाफ्लैग :::: राउरकेला : प्रशिक्षण पूरा होने के बाद भी प्रशिक्षुओं का नहीं मिल रहा प्लेसमेंट, दिये गये फर्जी सर्टीफिकेट- सर्टीफिकेट में रजिस्ट्रेशन नंबर नदारद जमशेदपुर. राउरकेला में चल रहे पारा मेडिकल के प्रशिक्षण में फर्जीवाड़े के संदेह पर पश्चिम सिंहभूम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement