21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष सांडिल बने आदिवासी युवा मंच के अध्यक्ष, उमा 23

संतोष सांडिल बने आदिवासी युवा मंच के अध्यक्ष, उमा 23 फ्लैग ::: गुमला की 300 आदिम जनजाति के इसाई धर्म अपनाने के मसले को लेकर सीएम से जल्द मिलेंगे जमशेदपुर. आदिवासी युवा मंच ने बिरसानगर जोन नंबर-6 में बैठक कर मंच का गठन किया. इसमें अध्यक्ष-संतोष सांडिल, महासचिव-शंकर शंख, उपाध्यक्ष-विजय कुमार सोरेन, सचिव-तारक नाथ मुंडा […]

संतोष सांडिल बने आदिवासी युवा मंच के अध्यक्ष, उमा 23 फ्लैग ::: गुमला की 300 आदिम जनजाति के इसाई धर्म अपनाने के मसले को लेकर सीएम से जल्द मिलेंगे जमशेदपुर. आदिवासी युवा मंच ने बिरसानगर जोन नंबर-6 में बैठक कर मंच का गठन किया. इसमें अध्यक्ष-संतोष सांडिल, महासचिव-शंकर शंख, उपाध्यक्ष-विजय कुमार सोरेन, सचिव-तारक नाथ मुंडा एवं प्रेस प्रवक्ता-प्रकाश कोया को बनाया गया. साथ ही गुमला की 300 असुर आदिम जनजाति के असुर परिवार के लोगों द्वारा इसाई धर्म अपनाने पर विचार-विमर्श किया गया. कमेटी ने नवनियुक्त अध्यक्ष-संतोष सांडिल ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की जायेगी और गुमला की शिक्षा पद्धति पर सवाल खड़ा किया जायेगा. इसके लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. बैठक में डाॅ बिंदु पाहन, सोमा काेया, बुधराम खालको, महावीर तिर्की, सुधीर मुंडा, बबलू सामंत, सावन खालको, जयकरण मुंडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें