जमशेदपुर : भोजपुरी संघ के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे रविवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये. बारीडीह दुर्गापूजा मैदान में आयोजित जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया.
मौके पर भाजपा के कृष्णा सुंडी, गणोश यादव, मानगो से आजसू के नवीन सिंह व रामपुकार राय समेत दर्जनों लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा. व्यस्त कार्यक्रमों व सुंदरनगर में जाम के कारण श्री भगत छह घंटे लेट से रात पौने दस बजे वहां पहुंचे.
यहां गरमजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया. इससे पूर्व शाम पांच बजे राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु समारोह में शामिल हुए और आनंद बिहारी को पार्टी में शामिल होने का आशीर्वाद दिया.
नरसंहार तक करवाती है भाजपा : सुखदेव
श्री भगत ने कहा कि भाजपा सत्ता पाने के लिए नरसंहार तक करवाती है. वहीं कांग्रेस में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद त्याग कर उदाहरण देने का काम किया है. उन्होंने भाजपा पर जम कर निशाना साधा. नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की.
कहा : मोदी के बारे में एक बार अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था कि उन्होंने राजधर्म नहीं निभाया. सही काम नहीं किया आदि. आज नरेंद्र मोदी को आगे लाने से भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर होता है.