डिमना : ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत (फोटो है) (उमा-9,11) -मुआवजा की मांग पर चार घंटे भुइयांडीह लिट्टी चौक जाम किया (फ्लैग)-10 हजार रुपये मुआवजा मिलने के बाद मामला शांत- आज होगा शव का पोस्टमार्टम-घायल (मृतक के बड़े भाई) बजरंग का इलाज एमजीएम अस्पताल में मुख्य बातें-मृतक सिद्धू सिंह बाइक के पीछे बैठा था, मानगो से घर लौट रहे थे दोनों -घायल बजरंग सोलंकी चला रहे थे बाइक, उनके दायें पैर व हाथ में लगी है चोट-मृतक को एक बेटा और दो बेटियां हैं-सूचना पाकर बाबूडीह ग्वालाबस्ती के लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना रोड सुमन होटल के पास ओवरटेक के चक्कर में ट्रक चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक के पीछे बैठे बाबूडीह ग्वालाबस्ती (भुइयांडीह) निवासी सिद्धू सिंह (38) की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे बजरंग सोलंकी (रिश्ते में बड़े भाई) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं, घटना के विरोध में मुआवजा की मांग पर बस्ती के लोगों ने भुइयांडीह लिट्टी चौक पर टायर जलाकर चार घंटे तक जाम रखा. मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये सहायता राशि मिलने और ट्रक मालिक से बातचीत कर उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर जाम हटा. रविवार को शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया. इधर, सूचना पाकर मृतक की पत्नी, बेटा, बेटियां और बस्ती के लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. दोपहर एक बजे के लगभग बड़ी संख्या में लोग थाना पहुंचे और मुआवजा के बिंदुओं पर बातचीत की.———-सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकले थेमृतक सिद्धू सिंह के पुत्र ने बताया कि उनके पिता पास के ही गैरेज में काम करते थे. कुछ दिनों से काम छोड़ कर बैठ गये थे. उनके बड़े पिताजी बजरंग सोलंकी (सिदगोड़ा निवासी) रविवार को नौ बजे घर आये और कुछ देर घर पर ठहरे. इसके बाद बड़े पिताजी और मेरे पिताजी बाइक से मानगो की तरफ गये. पूर्वाह्न 11 बजे के लगभग फोन आया कि डिमना रोड में दुर्घटना हो गयी है. इसके बाद सभी एमजीएम अस्पताल पहुंच गये. इधर, अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति का मानगो जाने का इरादा नहीं था, लेकिन बड़े भाई के आने के बाद उनके साथ चले गये.———–ओवरटेक के चक्कर में हुई दुर्घटनाघायल बजरंग सोलंकी के मुताबिक वह अपने भाई सिद्धू के साथ मानगो से घर लौट रहे थे. पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में प्रेशर हॉर्न मारा, जिस पर उन्होंने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद ट्रक ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. दोनों गिर गये तथा पीछे बैठे सिद्धू को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया और 10 फीट तक घसीटता चला गया. ———बेटे का बर्थडे थापरिवारिक सूत्रों के मुताबिक मृतक सिद्धू के पुतत्र गोलू का रविवार को जन्मदिन था. उसके जन्मदिन के लिए कुछ सामान लेने वह अपने भाई के साथ मानगो गये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डिमना : ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत (फोटो है) (उमा-9,11)
डिमना : ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत (फोटो है) (उमा-9,11) -मुआवजा की मांग पर चार घंटे भुइयांडीह लिट्टी चौक जाम किया (फ्लैग)-10 हजार रुपये मुआवजा मिलने के बाद मामला शांत- आज होगा शव का पोस्टमार्टम-घायल (मृतक के बड़े भाई) बजरंग का इलाज एमजीएम अस्पताल में मुख्य बातें-मृतक सिद्धू सिंह बाइक के पीछे बैठा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement