देशभक्ति गीत, देश प्रेम जगाते हैं : बेली बोधनवाला, ऋषि 24, 25 (संपादित)फ्लैग-माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगितासंवाददाता, जमशेदपुर जब दिल में देश के प्रति प्रेम व सम्मान हो तो वही भावना सात सुरों में पिरो कर गीत के रूप में बाहर आती है. उक्त बातें समाजसेवी बेली बोधनवाला ने भारत विकास परिषद के वार्षिक कार्यक्रम के तहत माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं. मौके पर विशिष्ट अतिथि-भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अपर सचिव जीपी सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय सह कार्यवाहक राकेश लाल एवं भारत विकास परिषद के सचिव डॉ सौरभ चौधरी उपस्थित रहे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्वागत भाषण देते हुए डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के प्रति बच्चों में बढ़ता रूझान उन्हें भारतीय संस्कृति से दूर कर रहा है. इसे देखते हुए स्कूली बच्चों के बीच राष्ट्रीय समूह गीत प्रतियोगिता आयोजित की गयी. ताकि बच्चों में देश प्रेम जगे. प्रतियोगिता में 15 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान सभी अतिथियों काे स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. जिन स्कूल के बच्चों ने लिया भागकेपीएस बर्मामाइंस, केपीएस मानगो, केपीएस एनएमएल, केपीएस गम्हरिया, केपीएस कदमा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कदमा, एसडीएसएम, जेपीएस, रामकृष्ण मिशन सिदगोड़ा, डीएवी एनआईटी, गुलमोहर टेल्को, दयानंद उच्च विद्यालय सोनारी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर, जुस्को स्कूल कदमा.
Advertisement
देशभक्ति गीत, देश प्रेम जगाते हैं : बेली बोधनवाला, ऋषि 24, 25 (संपादित)
देशभक्ति गीत, देश प्रेम जगाते हैं : बेली बोधनवाला, ऋषि 24, 25 (संपादित)फ्लैग-माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगितासंवाददाता, जमशेदपुर जब दिल में देश के प्रति प्रेम व सम्मान हो तो वही भावना सात सुरों में पिरो कर गीत के रूप में बाहर आती है. उक्त बातें समाजसेवी बेली बोधनवाला ने भारत विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement