21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालको में हड़ताल समाप्त

आदित्यपुर: सालको कंपनी के कामगारों का पिछले दस दिनों चली आ रही हड़ताल शनिवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. उक्त जानकारी देते हुए यूनियन अध्यक्ष के सलाहकार जितेंद्र झा ने बताया कि वार्ता के बाद निर्णय हुआ कि सभी कामगारों को सिलिंग का 12.5 प्रतिशत का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया […]

आदित्यपुर: सालको कंपनी के कामगारों का पिछले दस दिनों चली आ रही हड़ताल शनिवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. उक्त जानकारी देते हुए यूनियन अध्यक्ष के सलाहकार जितेंद्र झा ने बताया कि वार्ता के बाद निर्णय हुआ कि सभी कामगारों को सिलिंग का 12.5 प्रतिशत का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जायेगा.

सोमवार से कंपनी का कार्य पूर्व की तरह शुरू हो जायेगा. वार्ता में श्रम अधीक्षक रवींद्र कुमार, कंपनी प्रबंधन सीपी साह, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, आरके राही, एसपी सिंह, बिनोद कुमार पांडेय आदि शामिल थे.

विजय इंडस्ट्री में हड़ताल जारी : विजय इंडस्ट्री में आदित्यपुर औद्योगिक मजदूर संघ के बैनर तले 13 दिनों से चली आ रही हड़ताल जारी है. कामगारों ने प्रबंधन की नीतियों के विरोध में गेट के समक्ष खिचड़ी बनाया और खाया. इस मौके पर संघ अध्यक्ष जयनारायण शर्मा ने बताया कि जब तक प्रबंधन कामगारों की मांग नहीं मानता है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें