18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोटका: वज्रपात से तीन महिला, 1 युवती झुलसी

जमशेदपुर : पोटका थानांतर्गत मुठका गांव में बुधवार शाम बारिश के दौरान वज्रपात होने से तीन महिलाएं और एक युवती झुलस गयी. सभी को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें ममता सिंह, सारमनी सिंह, श्रीमंती व झरना सेन शामिल है. सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. घटना बुधवार की शाम करीब […]

जमशेदपुर : पोटका थानांतर्गत मुठका गांव में बुधवार शाम बारिश के दौरान वज्रपात होने से तीन महिलाएं और एक युवती झुलस गयी. सभी को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें ममता सिंह, सारमनी सिंह, श्रीमंती व झरना सेन शामिल है. सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.

घटना बुधवार की शाम करीब पांच बजे की है. इस संबंध में इलाजरत ममता सिंह ने बताया कि सभी मुठका गांव में रहती हैं. सभी बुधवार की दोपहर खेत में काम करने गयी थी. शाम करीब पांच बजे काम पूरा कर घर जा रही थी. इस दौरान अचानक बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी भिलाइटांग स्थित एक स्कूल के बरामदा में छिप गयी. उसी दौरान ठनका गिरने से चारों झुलसने से बेहोश हो गयी. इसके बाद चारों को पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चारों को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें