27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोनस पर आज फैसले का दिन

जमशेदपुर : टाटा स्टील के बोनस को लेकर मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बोनस के मुद्दे के बीच वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने अपनी छुट्टी को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है. वे मंगलवार को शहर में रहेंगे और बुधवार की दूसरी पहर से वे छुट्टी पर चले जायेंगे. […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के बोनस को लेकर मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बोनस के मुद्दे के बीच वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने अपनी छुट्टी को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है. वे मंगलवार को शहर में रहेंगे और बुधवार की दूसरी पहर से वे छुट्टी पर चले जायेंगे. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन कलिंगानगर प्रोजेक्ट के दौरे पर हैं. लिहाजा, अगर फैसला हो जाता है तो वहां से जमशेदपुर आने में किसी तरह की कोई देर नहीं लगेगी.

लेकिन पहले यह तय हो जाये कि यूनियन और मैनेजमेंट के बीच बोनस का समझौता होगा या नहीं. सोमवार की शाम वीपीएचआरएम ने खुद पहल की और यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा व डिप्टी प्रेसिडेंट को बातचीत के लिए बुलाया. शाम साढ़े छह बजे से रात करीब साढ़े आठ बजे तक वार्ता हुई, लेकिन मैनेजमेंट टस से मस नहीं हुआ. ऊपर से सर्विसेज पुल के कर्मचारियों को बोनस नहीं देने पर आमादा रही, लेकिन यूनियन ने भी दो टूक कह दिया कि वे लोग 134 करोड़ में मानने वाले नहीं है. मैनेजमेंट ने एक दिन का समय लिया है.

वैसे मैनेजमेंट ने साफ कह दिया है कि समझौैता नहीं होने पर एकतरफा फैसला लेकर कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में पैसा डाल देंगे. लेकिन मैनेमजेंट व यूनियन के रिश्ते को बरकरार रखने की दुहाई भी दोनों ओर से दी गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार को फिर से एक प्रयास होगा. यूनियन अपने 194 करोड़ रुपये के डिमांड से कुछ पीछे हटेगी और मैनेजमेंट भी अगर कुछ आगे बढ़ेगी तो करीब 150 करोड़ रुपये या आसपास की राशि तक जायेगी. उससे ज्यादा नहीं बढ़ेगी. दूसरी ओर, टाटा वर्कर्स यूनियन का कमेटी मीटिंग भी मंगलवार की सुबह नौ बजे होने जा रही है. इस मीटिंग में यूनियन भी अपना स्टैंड लेगी कि क्या करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें