जमशेदपुर: रिलीज समाप्त होने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा ने गुरुवार से नियमित डय़ूटी शुरू कर दी है. उन्होंने टाटा स्टील के सिंटर प्लांट में डय़ूटी की और फिर लंच आवर में आये. इस दौरान वे यूनियन स्थित अपने कार्यालय में भी बैठे. लंच आवर में यूनियन में समय देने के बाद खाना खाने घर गये और फिर डय़ूटी के लिए निकल पड़े. शाम को उन्होंने कार्यालय में लोगों से मुलाकात की.
वहीं, विपक्ष खुलकर उनके पक्ष में सामने आ गया है. रघुनाथ पांडेय खेमा के अलावा उनके विभाग के कर्मचारी व कमेटी मेंबर उनके समर्थन में सामने आये हैं. इन लोगों ने श्री वर्मा से डय़ूटी करते हुए कर्मचारियों के हितों की बातों को लेकर कोई समझौता नहीं करने की अपील की. शिवेश वर्मा ने अपने समर्थकों से कहा कि वे डय़ूटी करते रहेंगे और कर्मचारियों के हित के मुद्दे को लेकर लड़ते रहेंगे.
हालांकि, उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया. पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर मुखिया, पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम मोइनुद्दीन, सरोज पांडेय, सरोज सिंह, मंजीत सिंह, बीके श्रीवास्तव, गिरीश गुरूनानी, धर्मेद्र उपाध्याय, पंकज श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, मुनेश्वर पांडेय आदि ने श्री वर्मा से मुलाकात की.