29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र निष्कासित

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल से तीसरी कक्षा के एक छात्र को निष्कासित किया गया है. इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला परियोजना पदाधिकारी अभय शंकर ने स्कूल की प्राचार्या को त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाया है. वार्ता 22 अक्तूबर को डीएसइ कार्यालय में दोपहर एक बजे से होगी. इस संबंध […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल से तीसरी कक्षा के एक छात्र को निष्कासित किया गया है. इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला परियोजना पदाधिकारी अभय शंकर ने स्कूल की प्राचार्या को त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बुलाया है. वार्ता 22 अक्तूबर को डीएसइ कार्यालय में दोपहर एक बजे से होगी. इस संबंध में डीएसइ ने स्कूल को नोटिस भेजा है.

साथ ही अभिभावकों की ओर से निष्कासन पर विरोध दर्ज करा चुके झामुमो महासचिव डॉ नसर फिरदौसी को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है. क्यों किया गया निष्कासित: स्कूल की ओर से डीएसइ को लिखे पत्र में बताया गया है कि तीन सितंबर की सुबह आसिफ रजा अपने घर से स्कूल के लिए निकला, लेकिन वह स्कूल नहीं आया. जानकारी मिलने पर स्कूल की शिक्षिका ने प्राचार्या को सूचित किया. वहीं स्कूल द्वारा अविलंब पड़ताल की गयी.

इस क्रम में आसिफ टीएफए के निकट मिला. वह स्कूल ड्रेस में था. उसके माता-पिता को मामले की जानकारी दी गयी, अभिभावक ने भी आरोप को सही पाया और टीसी देने की मांग की. जब उक्त कार्रवाई की गयी, तब स्कूल प्रबंधन से नये सिरे से छात्र को स्कूल में फिर से दाखिला देने की मांग की जाने लगी. एडमिशन लेने के लिए दबाव बनाये जाने पर स्कूल प्रबंधन ने डीएसइ ऑफिस से गाइड लाइन मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें