जमशेदपुर: भगवान ब्रह्नानंद शास्त्री के अवतरण दिवस पर भारतीय युगवशिष्ठ ब्रह्नानंद संघ की ओर से रथयात्रा निकाली गयी है. नगर भ्रमण के क्रम में रथ गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए बिष्टुपुर पहुंचा. यहां मेन रोड में श्री श्याम सेवा समिति की ओर से रथ का स्वागत किया गया. समिति के अध्यक्ष कमल आगीवाल ने रथ पर विराजमान भगवान ब्रह्नानंद की आरती की.
उसके बाद समिति के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार भाखरीवाल ने रथ को वहां से पुन: रवाना किया. रथ शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए 25 अक्तूबर को कदमा के एयरबेस कॉलोनी स्थित ब्रrालोकधाम पहुंचेगा. ब्रह्नानंद जी के अवतरण दिवस पर 24 व 25 अक्तूबर को ब्रह्नालोकधाम में रक्तदान शिविर, गरीबों के बीच वस्त्र व भोजन वितरण, छात्रों के बीच छात्रवृत्ति वितरण समेत कई कार्यक्रम होंगे.
रथ का स्वागत करनेवालों में समिति के सचिव अमित मूनका, सुरेश सरायवाला, शिव कुमार सोंथालिया, कमल सोंथालिया, प्रदीप गुप्ता, राकेश आगीवाल, संघ के पप्पू अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.