बैठक में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी चंदन झा, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एडीएम बाल किशुन मुंडा, एसडीअो आलोक कुमार, घाटशिला के एसडीअो डॉ भुवनेश प्रताप सिंह एवं सभी डीएसपी उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के अपराधियों को सीसीए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा या जेल में रखने की कार्रवाई की जायेगी. यह कार्रवाई एक-दो दिनों में शुरू हो जायेगी. सीसीए के तहत अपराधियों को तड़ीपार किया जायेगा. रोजाना हाजिरी और तड़ीपार मामले में जितने दिनों का आदेश निर्गत किया जायेगा, उसका उल्लंघन करने पर आरोपी को शेष अवधि जेल में गुजारना पड़ेगा. तड़ीपार करने वालों से बांड भराया जायेगा, ताकि उल्लंघन की स्थिति में जेल भेजा जा सके. पूजा को देखते हुए 107, 116 के तहत ऐहतियातन कार्रवाई, शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. बड़ी संख्या में दागियों अौर अपराधियों पर पुलिस निगरानी रखेगी, जिसकी सूची बनायी जा रही है. अड्डाबाजी करने वालों के खिलाफ पूरे शहर में एक साथ बड़ी कार्रवाई होगी. वाहनों में प्रेशर हार्न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. पहली बार जिले में लाइसेंसी हथियार धारकों पर कारवाई की तैयारी है. जिन्होंने लाइसेंस का नवीकरण करा लिया है, उनके चरित्र की जांच होगी. लाइसेंस लेने के बाद आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर लाइसेंस रद्द कर हथियार जब्त कर लिया जायेगा. आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
अपराधियों को रोजाना लगानी होगी हाजिरी
जमशेदपुर: शहर में पहली बार दागियों-अपराधियों को रोजाना थाने में हाजिरी लगानी पड़ेगी. एसएसपी थानावार अपराधियों को चिन्हित कर सीसीए के तहत हाजिरी लगाने का प्रस्ताव उपायुक्त को सौंपेंगे. उपायुक्त हाजिरी के लिए आदेश निर्गत करेंगे. यह निर्णय बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में लिया […]
जमशेदपुर: शहर में पहली बार दागियों-अपराधियों को रोजाना थाने में हाजिरी लगानी पड़ेगी. एसएसपी थानावार अपराधियों को चिन्हित कर सीसीए के तहत हाजिरी लगाने का प्रस्ताव उपायुक्त को सौंपेंगे. उपायुक्त हाजिरी के लिए आदेश निर्गत करेंगे. यह निर्णय बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में लिया गया. दुर्गापूजा और मुहर्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये. इसमें डीएसपी स्तर के पदाधिकारी भी शामिल थे.
दिये गये मुख्य निर्देश
अपराधियों को क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत जेल भेजा जायेगा, एक-दो दिनों में शुरू होगी कार्रवाई
सीसीए के तहत अपराधियों को बांड भरवा कर तड़ीपार किया जायेगा, उल्लंघन करने पर शेष अवधि जेल में बीतेगी
सीसीए के तहत दागियों-अपराधियों को रोजाना थाने में लगानी होगी हाजिरी. एसएसपी सूची बनायेंगे, डीसी देंगे निर्देश. निर्धारित समय के दौरान हाजिरी नहीं लगाने पर बाकी दिन जेल में कटेंगे
दुर्गापूजा को लेकर 107 एवं 116 के तहत ऐहतियातन कार्रवाई कर अंतरिम बांड भरने अौर नोटिस करने का निर्देश
पुलिस निगरानी में रहेंगे दागी, सूची हो रही तैयार
लाइसेंसी हथियार रखने वालों की होगी चरित्र जांच. आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर लाइसेंस रद्द, हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
एससी-एसटी उत्पीड़न निरोधक अधिनियम के तहत पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, एडीएम- पीडी अधिकृत, पुलिस चिन्हित कर देगी रिपोर्ट
नक्सली हिंसा के शिकार आश्रितों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जायेगी, प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
पुलिस के साथ उत्पाद विभाग रोजाना शराबियों, शराब बिक्री अौर भंडारण करने वालों के खिलाफ करेगा छापेमारी
अड्डाबाजी करने वालों के खिलाफ पूरे शहर में एक साथ चलेगा व्यापक अभियान
गाड़ियों में प्रेशर हार्न लगाने वालों की होगी धर-पकड़
अपराधियों के आवास-मार्केट कॉम्प्लेक्स की होगी जांच, अतिक्रमण, नक्शा विचलन कर बनने पर कार्रवाई
दुर्गापूजा को लेकर थाना स्तर पर बनेगा जोन अौर डीएसपी स्तर पर बनेगा सुपर जोन
डीएसपी के साथ जोड़े जायेंगे एक-एक डिप्टी कलेक्टर
पुनर्गठित शांति समिति की थाना स्तर पर बैठक करने और बैठक में दुर्गापूजा समिति अौर मुहर्रम अखाड़ा के लोगों को शामिल करने का निर्देश
शांति समिति की बैठक में यथासंभव एसडीअो, डीएसपी अौर डिप्टी कलेक्टर हों शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement