इसी दौरान राकेश को बुलाने दो दोस्त आये. राकेश अपनी साइकिल लेकर उनके साथ निकल गया. पिताजी (सुरेश गिरि) ने पूछा था कि कहां जा रहे हो. वह बिना कुछ कहे चला गया. शाम छह बजे तक राकेश के घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गयी. जानकारी मिली की दोस्तों के साथ राकेश नदी की ओर गया था. नदी घाट से राकेश का कपड़ा बरामद हुआ. रविवार की सुबह नदी घाट से कुछ दूरी पर राकेश का शव परिवार वालों को मिला.
Advertisement
डिमना: शनिवार को राकेश निकला था घर से छात्र की डूबने से मौत
जमशेदपुर : शनिवार की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला राकेश कुमार गिरि का शव रविवार को पोखारी नदी घाट से बरामद किया गया. राकेश डिमना के सिद्धु-कान्हू स्कूल में नौवीं का छात्र था. राकेश के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम […]
जमशेदपुर : शनिवार की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला राकेश कुमार गिरि का शव रविवार को पोखारी नदी घाट से बरामद किया गया. राकेश डिमना के सिद्धु-कान्हू स्कूल में नौवीं का छात्र था. राकेश के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस संबंध में राकेश के भाई मंजीत ने बताया कि शनिवार को स्कूल से आने के बाद राकेश ने पिता के साथ खाना खाया.
दाेस्तों ने साइकिल गड्ढे में छिपायी
राकेश के साथ निकले दोनों दोस्तों ने राकेश की साइकिल पास के गड्ढे में छिपा दी थी. उनलोगों से इस संबंध में काफी पूछताछ के बाद भी कुछ नहीं बताया. बाद एमजीएम थाना की सख्ती के बाद दोनों ने बताया कि राकेश के डूबने के बाद डर से उन्होंने साइकिल छिपा दी थी. उन्होंने बताया कि मना करने के बावजूद राकेश नदी में नहाने के लिए उतर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement