21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूद समेत वसूलें घोटाले की राशि

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने पोटका के बीडीअो को पत्र लिख कर डोकारसाई मनरेगा घोटाला की राशि (लगभग साढ़े नौ लाख) सूद समेत वसूलने का निर्देश दिया है. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार उपायुक्त ने मुखिया होपना महाली, सेवानिवृत्त पंचायत सेवक, डोकारसाई के तत्कालीन रोजगार सेवक राजेश गुप्ता, बीपीअो माला कुमारी से राशि वसूलने […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने पोटका के बीडीअो को पत्र लिख कर डोकारसाई मनरेगा घोटाला की राशि (लगभग साढ़े नौ लाख) सूद समेत वसूलने का निर्देश दिया है. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार उपायुक्त ने मुखिया होपना महाली, सेवानिवृत्त पंचायत सेवक, डोकारसाई के तत्कालीन रोजगार सेवक राजेश गुप्ता, बीपीअो माला कुमारी से राशि वसूलने का निर्देश दिया है. डोकारसाई की तीन योजनाअों की जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी जिसके बाद ग्रामीण विकास विभाग ने दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने, योजना की एमआइएस में दर्ज राशि वसूलने का निर्देश दिया था.
ग्रामीण विकास की टीम ने मानपुर में भी चार योजनाअों की जांच की थी, लेकिन वहां सब कुछ ठीक पाया गया था. हरिणा घोटाला की राशि की हो चुकी है वसूली : हरिणा पंचायत में मनरेगा की मिट्टी मुरूम पथ निर्माण की दो योजनाअों में घोटाला उजागर होने के बाद योजना की राशि 6.78 लाख की वसूली हो चुकी है. योजना से संबंधित अभिलेख गायब होने पर उपायुक्त ने हरिणा के मुखिया मधुसूदन नायक एवं पंचायत सेवक धनाई मुर्मू से राशि वसूलने का निर्देश दिया था.
क्या है मामला : पोटका के कालिकापुर पंचायत में मनरेगा की तीन योजनाअों योजना संख्या 3/11-12 शैलेन भूमिज के घर से मुख्य पथ तक मिट्टी मुरुम प, योजना संख्या 4/11-12 ग्राम थान से कदमतल तक एक किमी मिट्टी मुरुम पथ निर्माण एवं 5/11-12 ग्राम थान से डोकासाई कदमतक तक मिट्टी मुरुम पथ निर्माण में घोटाला होने की शिकायत की गयी थी. ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा कोषांग) के उपसचिव शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व टीम 5 अगस्त को डोकारसाई जाकर योजनाअों की जांच की थी. जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी.
”मनरेगा के तीन मामलों में राशि वसूली करने का आदेश दिया गया था, जिसमें से एक योजना की पूरी राशि वापस जमा हो चुकी है. रिकवरी एक्ट के अनुसार योजना की राशि, 12% चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वसूलने का निर्देश दिया गया है. -डॉ अमिताभ कौशल उपायुक्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें