जमशेदपुर: आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से फैलिन से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों को 1900 तथा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों को 15000 रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. सरकार ने इस संबंध में जिला प्रशासन को दिशा निर्देश दिये हैं. पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने पर 35000 रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है.
वहीं, आंशिक सर्वे के अनुसार जिले में आंशिक रूप से 832 एवं पूर्ण रूप से 257 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सर्वे पूर्ण होने पर संख्या बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. दो-तीन दिनों में इसकी रिपोर्ट आने की बात कही जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग ने नाम के साथ सर्वेक्षण सूची एक सप्ताह में कोल्हान आयुक्त के माध्यम से विभाग को भेजने का निर्देश दिया है.
उधर, सरकार ने जिला प्रशासन को दिशा निर्देश जारी कर तूफान से मृत लोगों के आश्रितों को 24 घंटे में डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने को कहा है. हालांकि, जिले में तूफान से किसी की मौत की सूचना अब तक प्रशासन को नहीं मिली है. प्रभावित लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए प्रशासन के आग्रह पर टाटा रिलीफ की ओर से घाटशिला के एसडीओ को 1000 तिरपाल भेज दिया गया है.