एक-दो दिनों में उपायुक्त अन्य पदाधिकारियों के साथ प्लान का स्थल जायजा ले सकते हैं. उपायुक्त के आदेश पर बिष्टुपुर का पार्किंग, वेंडिंग- नन वेंडिंग जोन अौर टेंपो स्टैंड का प्लान तैयार किया गया था, जिसे तय कर दिया गया है. यह एक अक्तूबर से लागू हो जायेगा. बिष्टुपुर पोस्ट अॉफिस के सामने रीगल मैदान से सटे गोलचक्कर के सामने के कुछ दुकानों का आवंटन रद्द करने की तैयारी है.
Advertisement
साकची बाजार का पार्किंग प्लान तैयार
जमशेदपुर: बिष्टुपुर की तरह साकची बाजार का पार्किंग, वेंडिंग- नन वेंडिंग अौर टेंपो स्टैंड का पार्किंग प्लान टाटा स्टील-जुस्को, जेएनएसी की ओर से तय कर लिया गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल द्वारा पार्किंग प्लान स्थल जायजा लेने के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. साकची बाजार अौर आसपास कहां-कहां पार्किंग स्थल होंगे, कहां नो पार्किंग […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर की तरह साकची बाजार का पार्किंग, वेंडिंग- नन वेंडिंग अौर टेंपो स्टैंड का पार्किंग प्लान टाटा स्टील-जुस्को, जेएनएसी की ओर से तय कर लिया गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल द्वारा पार्किंग प्लान स्थल जायजा लेने के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. साकची बाजार अौर आसपास कहां-कहां पार्किंग स्थल होंगे, कहां नो पार्किंग स्थल होंगे, कहां-कहां वेंडिंग- नन वेंडिंग जोन होंगे अौर टेंपो स्टैंड कहां-कहां होंगे प्लान में इसे बताया गया है. प्लान के साथ-साथ नक्शा भी बनाया गया है. प्लान तैयार होने की जानकारी उपायुक्त को दी गयी है.
बस स्टैंड, सड़क मरम्मत के आजसू करेगी आंदोलन. मानगो बस स्टैंड से भुइयांडीह जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए आजसू आंदोलन करेगी. उक्त निर्णय गुरुवार को भुइंयाडीह में आजसू पार्टी की बैठक में लिया गया. बैठक में विनोद भगत, मनोज सिंह, अजीत सिंह, संजय, शंकर, चमन आदि मौजूद थे.
रोड पर नहीं लगेगी दुकान
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि साकची मंगलाहाट के फुटपाथी दुकानदारों को उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि रोड पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि बुधवार को फुटपाथी दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था, जिन्हें उन्होंने दुकान कहां लगानी है यह स्थान चिन्हित कर बताने कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement