Advertisement
टेल्को यूनियन फंड का ऑडिट कराएगी कमेटी
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन की नयी कमेटी अपने फंड का अलग से अॉडिट करायेगी. नयी टीम का कहना है कि 20 अगस्त को यूनियन की नयी कार्यकारिणी सत्ता में आयी है, लेकिन एक माह बाद भी पूर्व कोषाध्यक्ष शमशेर खान ने खाता हैंडओवर नहीं किया है. हालांकि शमशेर खान अकाउंट्स का ब्योरा देने गये थे, […]
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन की नयी कमेटी अपने फंड का अलग से अॉडिट करायेगी. नयी टीम का कहना है कि 20 अगस्त को यूनियन की नयी कार्यकारिणी सत्ता में आयी है, लेकिन एक माह बाद भी पूर्व कोषाध्यक्ष शमशेर खान ने खाता हैंडओवर नहीं किया है. हालांकि शमशेर खान अकाउंट्स का ब्योरा देने गये थे, पर कार्यकारिणी ने 15 दिन में विस्तृत ब्यौरा देने को कहा. यह अवधि भी अब खत्म हो चुकी है. ऐसे में सत्ता पक्ष को दाल में काला नजर आ रहा है.
चुनाव खर्च पर भी विवाद
शमशेर खान ने बताया था कि चुनाव खर्च के रूप में वे 24 लाख रुपये उपायुक्त को व चुनाव में हुए खर्च का भुगतान चेक के माध्यम से कर चुके हैं. उपायुक्त ने मात्र छह लाख रुपये चुनाव में खर्च होने की जानकारी सत्ता पक्ष को दी है.
सत्ता पक्ष का कहना है कि यूनियन का पैसा कर्मचारियों की गाढ़ी मेहनत की कमाई है. यूनियन फंड में पिछले दो कार्यकालों में काफी हेराफेरी हुई है. पैसे का गलत इस्तेमाल हुआ है. इसलिए इसका अॉडिट करवाया जायेगा.
विपक्षी खेमे का कहना है कि यूनियन में प्रत्येक वर्ष ऑडिट होता रहा है. नयी कमेटी हमेशा पुराने पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाती रही है. रही बात चुनाव खर्च की, तो गाड़ी, टेंट, खाना, पानी में जो भी खर्च हुआ है. एक-एक मद में खर्च का हिसाब दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement