Advertisement
5 की जगह वसूले जा रहे ~10
जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा मेला में पार्किंग के नाम पर 5 रुपये की जगह 10 रुपये की वसूली हो रही है. कदमा ठक्कर बाबा स्कूल के बगल मैदान में अवैध तरीके से पार्किंग स्टैंड खोला गया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से स्थानीय युवक दो पहिया वाहन की पार्किंग के नाम पर 10 […]
जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा मेला में पार्किंग के नाम पर 5 रुपये की जगह 10 रुपये की वसूली हो रही है. कदमा ठक्कर बाबा स्कूल के बगल मैदान में अवैध तरीके से पार्किंग स्टैंड खोला गया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से स्थानीय युवक दो पहिया वाहन की पार्किंग के नाम पर 10 रुपये की वसूली कर रहे हैं.
जिस जगह पर अवैध वसूली हो रही है, वहां पुलिस की भी तैनाती है. इस संबंध में जेएनएसी और मेले में पार्किंग का ठेका लेने वाले ठेकेदार से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
ठाकुर इंटरप्राइजेज को मिला है पार्किंग का ठेका
जेएनएसी की ओर से कदमा गणेश पूजा मेले के दौरान पार्किंग शुल्क वसूलने का ठेका ठाकुर इंटरप्राइजेज को 25 हजार रुपये में मिला हुआ है.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने गणेश पूजा के पूर्व कदमा मेले के दौरान पार्किंग स्टैंड की बंदोबस्ती कर दो पहिया वाहन का 5 रुपया और चार पहिया वाहन का 10 रुपये तय किया था.
जेएनएसी के टिकट पर हो रही अवैध वसूली
पार्किंग संचालक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से जेएनएसी लिखा गुलाबी रंग का रसीद देकर पार्किंग के नाम पर दो पहिया वाहन चालकों से 10 रुपये वसूल रहे है.
पार्किंग शुल्क ज्यादा लिये जाने का विरोध करने पर संचालक दूसरी जगह वाहन पार्क करने को कहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement