25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: प्लांट थ्री में भिड़े हर्षवर्द्धन-चंद्रभान गुट

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री यूनियन कार्यालय में टेल्को वर्कर्स यूनियन के सत्ता पक्ष व विपक्षी खेमे के बीच मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों की अोर से प्लांट हेड को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 8.30 बजे यूनियन कार्यालय में पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह अपनी टीम […]

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री यूनियन कार्यालय में टेल्को वर्कर्स यूनियन के सत्ता पक्ष व विपक्षी खेमे के बीच मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों की अोर से प्लांट हेड को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 8.30 बजे यूनियन कार्यालय में पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह अपनी टीम के एचएस सैनी, संजय मिश्रा, केके तिवारी, रवि जायसवाल, वरुण कुमार, आरआर दुबे व अन्य के साथ बैठे थे उसी समय यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, उत्तम गुहा, हर्षवर्द्धन सिंह, आकाश दुबे व अन्य पहुंचे. वहां कुरसी पर सभी बैठे थे. कुरसी खाली नहीं देख हर्षवर्द्धन व अन्य रवि जायसवाल व आरआर दुबे पर भड़क गये. देखते-देखते मामला बिगड़ गया. स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी. जिसमें विपक्षी खेमे से रवि जायसवाल, सतीश मिश्रा को चोट लगी वहीं सत्ता पक्ष के हर्षवर्द्धन सिंह, आकाश दुबे व प्रकाश विश्वकर्मा को भी चोट लगी. मारपीट व उठा-पटक व खींचतान ऐसी हुई कि प्लांट थ्री के यूनियन कायार्लय का दरवाजा भी उखड़ गया. बाद में लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ.
रंजीत धर के कार्यालय में हुआ बवाल : प्लांट थ्री यूनियन कार्यालय में मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग हेड एडमिनिस्ट्रेशन रंजीत धर के कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में हर्षवर्द्धन िसंह को बैठा देख चंद्रभान खेमे के लोग भड़क गये. उनका कहना था कि यहां यूनियन के पदाधिकारी बैठें तो कोई एतराज नहीं है पर हर्षवर्द्धन को किस हैसियत से बैठाया गया है. वहां भी मामला बिगड़ने लगा बाद में हर्षवर्द्धन को हटाकर एनएस काद्यान के दफ्तर में ले जाया गया. इसके बाद मामला महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा के दफ्तर में भी पहुंचा.
महामंत्री प्रकाश कुमार गंभीर बने रहे : प्लांट थ्री के यूनियन कार्यालय हो या रंजीत धर का कार्यालय यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने विवाद टालने का प्रयास किया. प्लांट थ्री यूनियन कार्यालय में चंद्रभान व अन्य को बैठा देख वे शालीनता पूर्वक बाद में आने की बात कहने लगे, लेकिन अन्य लोगों की बहस बाद में मारपीट में बदल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें