जमशेदपुर. नेशनल असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स के यूथ विंग की बैठक मंगलवार को साकची में हुई. इसमें कई युवक-युवतियों ने विंग की सदस्यता ग्रहण की. बैठक विंग की कोल्हान क्षेत्र प्रभारी अर्चना सिंह की अध्यक्षता में हुई.
संवाददाताओं से बात करते हुए आइएएचआर के महासचिव भीष्म सिंह व अर्चना सिंह ने युवाओं को संगठित कर समस्याओं का संवैधानिक तरीके से निराकरण ही संगठन का उद्देश्य है. बैठक में सिकंदर कुमार सिंह, रवि सिंह, राजवीर, यश मंडल, अभिनंदन, योगेश गुप्ता व रजनी कश्यप को यूथ विंग में पदाधिकारी बनाया गया. वहीं माणिक सरदार, सौरभ मंडल, तपन कुमार गोप, गुलाब भगत, सूरज गोप, जयंतो दास, दशरथ प्रमाणिक, अजय कुमार गोप, मनीष कुमार, शशि सिंह, हरि बहादुर, सीएच अजय कुमार, करण मुखी व रूपचंद खामरी को सक्रिय सदस्य बनाया गया है. इस दौरान जिला महिला विंग की अध्यक्ष रंजना शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित थे.