21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त कैश को गिनने में लगी चार मशीनें

जमशेदपुर : आयकर विभाग को शहर में अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी हो सकती है. गोयल ब्रदर्स व फैमिली के 17 ठिकानों पर छापेमारी में बरामद कैश की गिनती में चार से अधिक मशीनें लगायी गयी, लेकिन दिनभर में गिनती पूरी नहीं हुई. इतनी मात्रा में कैश, सोना, हीरा, बैंक लॉकर व बैंक एकाउंट देख […]

जमशेदपुर : आयकर विभाग को शहर में अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी हो सकती है. गोयल ब्रदर्स व फैमिली के 17 ठिकानों पर छापेमारी में बरामद कैश की गिनती में चार से अधिक मशीनें लगायी गयी, लेकिन दिनभर में गिनती पूरी नहीं हुई. इतनी मात्रा में कैश, सोना, हीरा, बैंक लॉकर व बैंक एकाउंट देख आयकर अधिकारियों के अचंभित हो गये. टीम ने दस किलो सोना बरामद किया. वहीं बरामद हीरे-जवाहरात का आकलन देर रात तक नहीं हो सका था. इसके लिए विशेषज्ञों की टीम लगी हुई थी.
तिजोरियां खोलने के लिए बुलाये गये विशेषज्ञ. गोयल फैमिली के घर में दो बड़ी तिजोरियां मिली. एक में ताला लगा हुआ था. दूसरी अंगुलियों के निशान से खुलने वाली थी. दोनों तिजोरियों की चाबी नहीं होने और खोलने में जिस व्यक्ति की अंगुली का इस्तेमाल होता है, उसके नहीं होने की बात कही गयी. आयकर विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए तिजोरियां खोलने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली.
चल रही कई फरजी कंपनियां. छापेमारी में पता चला है कि गोयल परिवार के पास कई कंपनियां हैं. इसमें कई फरजी नाम पर भी हैं. सभी कंपनियों का कार्यालय एक ही स्थान है.
ये कंपनियां-7बी, पुनवानी चेंबर, किरण शंकर राय रोड, पहली मंजिल, डलहौजी हाउस, कोलकाता से संचालित. एएसएल इंटरप्राइजेज, एएसएल इंडस्ट्रीज, एएसएल व्यापार, जेए फाइनांस, कोमेट डिस्ट्रीब्यूटर, कोमेट डिस्ट्रीब्यूटर, फ्लेक्स मार्केटिंग, वाणि इंसुलेशन प्राइवेट लिमिटेड, भवानी कंक्रीट, एएसएल प्रीफेब स्ट्रक्चर, दीपक इंजीकॉन, बीको इंडस्ट्रीज, दिलीप कुमार गोयल, जयश्री गोयल, जमशेदपुर प्रोपराइटर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
ये कंपनियां -11 ए, महर्षि देवेंद्र रोड, दूसरा मंजिल, बड़ा बाजार, कोलकाता से संचालित. पदमाक्षी इनवेस्टमेंट, एक्रोपोली स्टील प्राइवेट लिमिटेड, एक्रोपोली निनोमिया इंडिया, प्रेम प्रकाश गोयल, दीपक गोयल, अर्चना गोयल
50 अधिकारियों की टीम लगी. छापेमारी में आयकर विभाग के करीब 50 अधिकारियों की टीम लगी थी. डीआइटी बिजय कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम कोलकाता से लेकर जमशेदपुर तक पता लगाती रही. अधिकारी लगातार गोयल फैमिली से पूछताछ करते रहे.
बैंक एकाउंट व लॉकरों की चल रही जांच . आयकर विभाग गोयल ब्रदर्स और फैमिली के बैंक एकाउंट व लॉकरों की जांच कर रही है. सबको सील कर दिया गया है. जांच के बाद राशि का पता चलेगा.
हार्ड डिस्क से मिल सकती है कई जानकारियां. छापेमारी में कई कंप्यूटरों का हार्ड डिस्क जब्त किया गया है. हार्ड डिस्क ऑपरेटरों को इस काम में लगाया गया, ताकि सही बात सामने लाया जा सके.
देर रात तक चलती रही छापेमारी. अहले सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की. इस दौरान किसी को अंदर या बाहर नहीं जाने दिया गया. सभी घरों की घेराबंदी कर दी गयी थी. देर रात तक छापेमारी चल रही थी.
बैंकों के साथ बनाया सामंजस्य. बैंकों के साथ आयकर विभाग ने सामंजस्य बनाया, ताकि 50 एकाउंट व दस लॉकरों को सील किया जा सके. अब ट्रांजैक्शन के बारे में पता लगाने की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें