Advertisement
बैक करने के दौरान युवक पर चढ़ी कार,मौत
जमशेदपुर : तेज गति से कार बैक कर रहे चालक ने अखबार पढ़ रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक, रोड नंबर 6, क्वार्टर नंबर 82 निवासी राम स्वइयां (22) कार वाशिंग का काम करता था. घटना गोलमुरी आरडीटाटा गोलचक्कर के पास विवेक सर्विस सेंटर के पास गुरुवार […]
जमशेदपुर : तेज गति से कार बैक कर रहे चालक ने अखबार पढ़ रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक, रोड नंबर 6, क्वार्टर नंबर 82 निवासी राम स्वइयां (22) कार वाशिंग का काम करता था. घटना गोलमुरी आरडीटाटा गोलचक्कर के पास विवेक सर्विस सेंटर के पास गुरुवार सुबह नौ बजे हुई. घटना के बाद कार चला रहे सेंटर का मुंशी लखन होनहागा फरार हो गया.
इधर, शाम पांच बजे बस्ती के लोगों ने मुआवजा की मांग पर झामुमो नेता राजू गिरि और झाविमो नेत्री सविता सिंह के नेतृत्व में शव के साथ साकची-गोलमुरी मुख्य मार्ग जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी अनिमेष नैथानी ने दो लाख रुपये मुआवजा राशि पर लिखित समझौता कराया. एक लाख रुपये सर्विस सेंटर के मालिक और एक लाख रुपये कार मालिक मुआवजा राशि देगा. समझौता के बाद रात आठ बजे तक जाम हटा लिया गया. शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा.
मौके पर गोलमुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह वज्र वाहन के साथ पहुंचे थे. दो दिन पूर्व भी हुई थी घटना : लोगों ने बताया कि सर्विस सेंटर के मुंशी ने दो दिनों पूर्व भी कार बैक करने के दौरान एक अन्य कार को टक्कर मारी थी.
गाड़ी धोने का काम करता था राम : स्थानीय लोगों ने बताया कि राम स्वइयां चार माह से गाड़ी धोने का काम कर रहा था. गुरुवार की सुबह वह उड़िया स्कूल गेट के सामने बैठकर अखबार पढ़ रहा था. इस बीच विवेक सर्विस सेंटर से कार धोने के बाद मुंशी लखन तेज रफ्तार से कार (जेएच05एडब्ल्यू-9857) बैक करने लगा. कार राम स्वइयां को कुचलते हुए ग्रिल से टकरा गयी.
राम के सिर और छाती में गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोग उसे एमजीएम अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक की बहन संध्या, झामुमो के रामदास सोरेन, बहादुर किस्कू व काफी लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. सभी विवेक सर्विस सेंटर के मालिक से 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस संबंध में गोलमुरी थाना में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement