18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोकारसाई मनरेगा घोटाला: तत्कालीन बीडीओ सहित आठ पर प्राथमिकी जल्द

जमशेदपुर : डाेकारसाई मनरेगा घोटाला की तत्कालीन पोटका बीडीओ पायल राज सहित आठ अन्य कर्मियों के खिलाफ जल्द प्राथमिकी दर्ज हो सकती है़ जांच रिपोर्ट के अनुसार मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नकद किया गया़ मास्टर रोल में दर्ज 132 में से 71 मजदूरों का बयान लिया गया. जिसमें सिर्फ दो ने पोस्ट ऑफिस […]

जमशेदपुर : डाेकारसाई मनरेगा घोटाला की तत्कालीन पोटका बीडीओ पायल राज सहित आठ अन्य कर्मियों के खिलाफ जल्द प्राथमिकी दर्ज हो सकती है़ जांच रिपोर्ट के अनुसार मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नकद किया गया़ मास्टर रोल में दर्ज 132 में से 71 मजदूरों का बयान लिया गया.

जिसमें सिर्फ दो ने पोस्ट ऑफिस के जरिये भुगतान की बात कही, लेकिन पासबुक नहीं दिखाये. इसमें पांच लाख 60 हजार 400 रुपये का भुगतान हुआ, इसमें महज 12 मजदूरों को 19,800 रुपये का ही भुगतान मनरेगा अधिनियम के तहत किया गया. इस योजना में जो थोड़ा बहुत काम हुआ भी है उसमें मजदूरों को मजदूरी मनमाने ढंग से बांटी गयी. जांच के दौरान 120 मजदूरों के नाम, खाता से मेल नहीं हुआ. जो कुल मजदूरों का 90 प्रतिशत है.

योजना में मजदूरी के मद में पांच लाख 60 हजार चार सौ रुपये का भुगतान किया गया, जिसमें मात्र 12 मजदूरों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भुगतान किया गया. 71 में से 17 मजदूरों ने योजना में कोई कार्य नहीं करने, 54 ने मास्टर रॉल में अंकित कार्य दिवस के दिन कार्य करने की बात कहीं. 54 में से 36 मजदूरों ने 120 रुपये, 17 ने 100 रुपये और एक मजदूर ने 80 रुपये की दर से प्रतिदिन भुगतान की बात जांच कमेटी को कहीं. पांच फर्जी रसीद बना कर सामग्री भुगतान किया गया. इनमें एक लाख 58 हजार 151 रुपये का घोटाला जांच में पाया गया. यह फर्जी भुगतान मेसर्स सीताराम स्टोन चिप्स, मारंगबुरू सिविल कांटैक्टर एंड जेनरल आर्डर सप्लायर बनाकाटा को किया गया. योजना संख्या एक की रसीद दिखा कर भुगतान योजना संख्या तीन से किया गया. जांच के क्रम में योजना संख्या 03- 11- 12 में गबन में प्रथम दृष्टया पोस्ट ऑफिस शाखा कालिकापुर की संलिप्तता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें