Advertisement
…हम भूखे मर जायेंगे डीसी साहब
जमशेदपुर: शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले मंगलाहाट के दुकानदारों ने हाथों में तिरंगा लेकर मंगलवार को साकची बाजार से रैली निकाली. रैली में शामिल सदस्यों ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को गुलाब फूल भेंट किया. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष शाही आदिल व महामंत्री विनोद सिंह कर रहे थे. […]
जमशेदपुर: शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले मंगलाहाट के दुकानदारों ने हाथों में तिरंगा लेकर मंगलवार को साकची बाजार से रैली निकाली. रैली में शामिल सदस्यों ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को गुलाब फूल भेंट किया. इसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष शाही आदिल व महामंत्री विनोद सिंह कर रहे थे.
मंगलाहाट लगाने की अनुमति देने की मांग : डीसी कार्यालय पर संघ के नेताओं ने कहा कि सात सप्ताह से साकची में मंगलाहाट नहीं लगाने दिया जा रहा है. दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है़ दुकानदारों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द सूची की जांच कर मंगलाहाट लगाने की अनुमति दे.
वज्रवाहन के साथ पुलिस थी तैनात : संघ की रैली को देखते हुए डीसी कार्यालय और साकची बाजार में वज्रवाहन के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. संघ की रैली पहुंचते ही पुलिस ने सभी को गेट पर ही रोक दिया़
अधिकारियों को गुलाब सौंप दिखायी गांधीगिरी: संघ के अध्यक्ष शाही आदिल व महामंत्री विनोद सिंह सहित कई दुकानदारों ने डीसी कार्यालय और साकची बाजार में कई पुलिस अधिकारियों को अपनी मांगों के सर्मथन में गुलाब फूल भेंट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement