जमशेदपुर (झारखंड) : रांची-खूंटी रोड पर मंगलवार को हुयी मुठभेड में कथित रुप से शामिल दो माओवादियों को सराईकेला-खरस्वान जिले से आज गिरफ्तार किया गया. इस मुठभेड में रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोली लगने से घायल हो गए थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एरिया कमांडर कुंदन पाहन का अंगरक्षक मुंगरु मुंडा उर्फ अर्जुन मुंडा तथा सोम्बारी मुंडारी (36) को खरस्वान में जांच अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया. महंता ने बताया कि खूंटी मुठभेड में घायल हुए मुंडा ने स्वीकार किया है कि वह संगठन का हिस्सा है.